डेनियल ब्रायन ने AEW में अपने पसंदीदा प्रतिद्वंदियों की लिस्ट की जारी, जल्द लड़ सकते हैं मैच

AEW सुपरस्टार ब्रायन डेनियलसन उर्फ डेनियल ब्रायन ने अपने पसंदीदा प्रतिद्वंदियों की लिस्ट जारी कर दी है
AEW सुपरस्टार ब्रायन डेनियलसन उर्फ डेनियल ब्रायन ने अपने पसंदीदा प्रतिद्वंदियों की लिस्ट जारी कर दी है

AEW स्टार डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) उर्फ ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) हाल ही में Casual Conversations with The Classic पर गेस्ट के रूप में मौजूद थे और इस दौरान उनसे उन AEW स्टार्स के बारे में पूछा गया जिनके खिलाफ वो मैच लड़ना चाहते हैं। इस बारे में बात करते हुए ब्रायन ने MJF, डेनियल गार्सिया (Daniel Garcia), डेंट मार्टिन (Dante Martin) और डार्बी एलिन (Darby Allin) जैसे सुपरस्टार्स का नाम लिया।

Ad
Ad

इसके अलावा ब्रायन ने TNT चैंपियन सैमी गुवैरा, बियर बाउल्डर और बियर ब्रोंसन जैसे स्टार्स के खिलाफ भी मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की है। डेनियल ब्रायन ने कहा-

"मुझे डेनियल गार्सिया का स्टाइल काफी पसंद है। मेरा मानना है कि डेंट मार्टिन काफी शानदार हैं। इसके अलावा डार्बी एलिन भी काफी शानदार हैं....वे सभी एक-दूसरे से काफी अलग भी हैं, आपके पास डेंट मौजूद हैं जो कि शानदार हाइ-फ्लायर हैं। डार्बी कुछ ऐसी चीज़ करते हैं जिससे वो लापरवाह नजर आते हैं लेकिन मैं उन्हें काफी बुद्धिमान मानता हूं। डेनियल गार्सिया टेक्निकल रेसलर हैं। MJF बेहतरीन हील हैं। यह मॉर्डन है और ऐसा नहीं लगता है कि वो हील की एक्टिंग करते हैं बल्कि सचमुच हील लगते हैं।"
"मुझे सैमी गुवैरा भी काफी पंसद हैं। मुझे बियर कंट्री गाए (बियर बाउल्डर & बियर ब्रोंसन) भी पसंद हैं। मैं उनके साथ टीम बनाकर या उनके खिलाफ मैच लड़ना पसंद करूंगा। इसमें काफी मजा आएगा।"

डेनियल ब्रायन को AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल चुका है

Ad

विंटर इज कमिंग में डेनियल ब्रायन को AEW वर्ल्ड चैंपियन हैंगमैन पेज के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला था। वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट जीतकर ब्रायन ने इस मैच में जगह बनाई थी। बता दें, विंटर इज कमिंग में ब्रायन और पेज का पहली बार आमना-सामना हुआ था।

इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच एक घंटे लंबा चला था और यह मैच टाइम-लिमिट ड्रा में समाप्त हुआ था। संभव है कि ब्रायन और हैंगमैन पेज के बीच अगले साल Battle of Belts या AEW Revolution में मैच देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications