स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन काफी दिलचस्प इंसान हैं। हालांकि वो रिंग से रिटायर हो गए है लेकिन आज भी सभी फैंस को लगता है कि वो जल्द की रिंग में एक्शन कर हुए नजर आएंगे। Sports Illustrated को दिए अपने इंटरव्यू में डेनियल ब्रायन ने कहा कि अगर उनकी रिंग में वापसी होती है तो एजे स्टाइल्स के खिलाफ रैसलमेनिया में लड़ना पसंद करेंगे। इससे पहले ब्रायन जॉन सीना जैसे सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ चुके है। अब इस बयान के बाद WWE यूनिवर्स डेनियल को रिंग में देखना पसंद करेंगी। डेनियल ब्रायन को अचानक लगी चोट के कारण रिंग से बाहर होना पड़ा था,लेकिन ब्रायन कि रिंग स्किल्स काफी लाजवाब थी। ब्रायन जब कामयाबी के चरम पर थे तभी उन्हें अपने संन्यास की घोषना करनी पड़ी। फिलहाल, डेनियल ब्रायन अब स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर की भूमिका निभा रहे है। 85 प्रतिशत संभावना है कि ब्रायन फिर से लौटेंगे और रैसलिंग करते हुए दिख जाएंगे। वहीं 20 प्रतिशत अनुमान है कि वो WWE के लिए रैसलिंग करते हुए दिख सकते हैं। वहीं अपने ड्रीम मैच के बीरे में बात करते हुए ब्रायन बोले " WWE में मेरा सबसे अच्छा सुपरस्टार एजे स्टाइल्स है। मैं एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ना पसंद करुंगा क्योंकि मैं जॉन सीना से लड़ चुका हूं। " इंटरव्यू के दौरान ब्रायन ने ये भी साफ किया है कि वो अपने रैसलिंग के गुरु शॉन माइकल्स के खिलाफ कभी लड़ नहीं पाए जिसका उन्हें अफसोस है। खैर, डेनियल ब्रायन कंपनी से अपने कॉन्ट्रैक्ट का खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद वो कुछ प्लान बना सके। अभी के हालातों को देखा जाए तो ब्रायन स्मैकडाउन में अच्छा काम कर रहे हैं। डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन की जोड़ी ने काफी अच्छा काम ब्लू ब्रांड को आगे बढ़ाने के लिए किया है।