WWE रैसलमेनिया के मेन इवेंट का एलान हो गया है। एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू में एलिमिनेशन चैंबर में हुए मैच को ब्रे वायट ने अपने नाम कर लिया है। ब्रे वायट ने पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती और स्मैकडाउन के नए WWE चैंपियन बन गए है। वहीं ब्रे वायट फैमिली के ही रैंडी ऑर्टन ने रॉयल रम्बल मैच जीतकर रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाई थी। अब रैसलमेनिया में ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला होना लगभग तय ही नजर आ रहा है। ब्रे वायट के एलिमिनेशन चैंबर में चैंपियनशिप जीत के बाद रैंडी ऑर्टन बैकस्टेज से बाहर निकलकर आए और ब्रे वायट की तरफ देखने लगे, लेकिन ब्रे वायट जश्न मनाने में लग गए। हालांकि अब रैसलमेनिया के संभावित मेन इवेंट मैच को लेकर एक नया ट्विस्ट सामने आ गया है। स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने कहा कि अभी यह पूरी तरह तय नहीं है कि रैसलमेनिया के मेन इवेंट में ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच ही मैच होगा। एलिमिनेशन चैंबर के बाद हुए टॉकिंग स्मैक शो में रैने यंग ने शो की शुरुआत में कहा कि हमें रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच मैच देखने को मिलेगा। स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने रैने यंग की बात को बीच में रोकते हुए कहा, "रैसलमेनिया में अभी 7 हफ्ते का समय बाकी है, ऐसे में इस दौरान कुछ भी हो सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि मैं अगले स्मैकडाउन के एपिसोड़ के लिए टाइटल मैच की घोषणा कर दूं"। डैनियल ब्रायन ने आगे बोलते हुए कहा, "मैं स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर हूं और अपने मन कभी भी बदल सकता हूं। मैं और शेन मैकमैहन जो आज प्लैन करते हैं या कल प्लैन करें, वो शो के शुरु होने के आधे घंटे पहले भी बदल सकता है। फैंस को खुश होना चाहिए कि इस दौरान कुछ भी हो सकता है"।
"There are still SEVEN WEEKS until @WrestleMania!" - @WWEDanielBryan on the potential for Wyatt vs. Orton at #WM33. #TalkingSmack pic.twitter.com/E4ky47MnYG
— WWE Network (@WWENetwork) February 13, 2017
आपको बता दें कि एलिमिनेशन चैंबर मैच की शुरुआत जॉन सीना और एजे स्टाइल्स ने की। ब्रे वायट चौथे नंबर पर आए औऱ उन्होंने एजे स्टाइल्स को पिन कर मैच और चैंपियनशिप अपने नाम की।