WrestleMania 37 के मेन इवेंट में हिस्सा लेने वाले दिग्गज AEW में हुए शामिल, WWE को लगा बड़ा झटका?

WWE दिग्गज को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई
WWE दिग्गज को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई

WWE फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। BodySlam.net की रिपोर्ट के अनुसार डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने AEW साइन कर लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये बात सौ प्रतिशत सच है। ये खबर सुनकर जरूर WWE को बड़ा झटका लगा होगा क्योंकि ब्रायन का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं। ब्रायन साल 2019 में 145 दिनों तक WWE चैंपियन भी रहे थे। WrestleMania 37 के मेन इवेंट में भी इस बार ब्रायन नजर आए थे।

WWE को लगा बहुत बड़ा झटका

इस रिपोर्ट में ब्रायन के AEW ज्वाइन करने को लेकर कई तरह की बातें सामने आई है। डेनियल ब्रायन का WWE में बहुत बड़ा नाम रहा हैं। दिग्गजों की लिस्ट में ब्रायन का नाम सबसे ऊपर आता है। ब्रायन को हमेशा फैंस ने काफी सपोर्ट एरीना में किया। रिपोर्ट के अनुसार ब्रायन अब कम शेड्यल के अनुसार काम करना चाहते हैं। इस शेड्यूल को लेकर WWE से ज्यादा पैसा उन्हें AEW द्वारा दिया जा रहा है।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ब्रायन का AEW में डेब्यू कब होगा इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। दरअसल ब्रायन को WWE में ज्यादा फ्रीडम क्रिएटिव तौर पर नहीं थी। AEW में ये चीज उनके हाथ में आ जाएगी और वो अपने कैरेक्टर पर अच्छा काम कर सकते हैं।

ब्रायन पिछले 11 सालों से WWE में काम कर रहे थे। साल 2009 में उन्होंने सबसे पहले WWE साइन किया था। कम समय के लिए रिलीज होने के बाद उन्होंने साल 2010 में वापसी की। WWE में अंतिम बार वो इस साल अप्रैल में नजर आए।Smackdown में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ब्रायन का हुआ था। इस मैच में उनकी हार हुई थी। मैच की शर्त के अनुसार डेनियल ब्रायन इसके बाद ब्लू ब्रांड में नजर नहीं आए।

इसके कुछ दिनों बाद खबर आई कि ब्रायन का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया और वो ऑफिशियल तौर पर फ्री एजेंट बन गए। हालांकि ब्रायन ने इस चीज को लेकर पब्लिक में कोई भी कमेंट नहीं किया था। PWInsider ने एक हफ्ते पहले अपनी रिपोर्ट में बताया कि WWE के पास डेनियल ब्रायन को वापस लाने का कोई प्लान नहीं है। यहां से ये बात तय हो गई थी कि ब्रायन शायद ही WWE में वापसी करेंगे।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment