क्रिसमस के बाद स्मैकडाउन का पहला एपिसोड था। जिसको बेहतर बनाने के लिए WWE ने काफी जोर लगाया। डॉल्फ जिगलर के यूएस टाइटल को रिंग के बीच छोड़ जाने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि कुछ रोमांचक ट्विस्ट इस टाइटल के लिए होगा। यूएस टाइटल के लिए एक टूर्नामेंट रखा गया। हालांकि मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स बनाम ओवंस का मैच हुआ। इस बार की स्मैकडाउन ने पूर्व चैंपियन जिंदर महल ने टाय डिलिंजर को यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हराया,जबकि बॉबी रुड ने बैरन कॉर्बिन को हराकर खुद को बेल्ट के लिए क्वालिफाइ किया। वहीं मेन इवेंट में केविन ओवंस ने एजे स्टाइल्स को अच्छा मुकाबला दिया। हालांकि शेन मैकमैहन ने सैमी जेन को रिंगसाइड से बैन कर दिया। सभी को उम्मीद थी की एजे स्टाइल्स इस मैच को जीत जाएंगे लेकिन केविन ओवंस ने जीत हासिल की। स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स , रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा का मुकाबला जिंदर महल , सैमी जेन और केविन ओवंस के बीच हुआ। इस मुकाबले में ब्लू ब्रांड के जनलर मैनेजर डेनियल ब्रायन स्पेशल गेस्ट रेफरी बने थे। उसका किरदार फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया। इस मैच को स्टाइल्स , ऑर्टन और नाकामुरा की तिकड़ी ने जीत लिया। खैर, ऑफ एयर में डेनियल ब्रायन ने रेफरी की भूमिका अदा की थी लेकिन शेन मैकमैहन के साथ उनके मतभेद हर एपिसोड में देखने को मिल रहा है। अब देखना होगा कि ने वाले वक्त ये दुश्मनी क्या रंग दिखाती है।