Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार WWE ने डेनियल ब्रायन को रैसलमेनिया 34 में लड़ने का ऑफर दिया था। हालांकि ऐसा लग रहा है कि वो एक कंपलीट मैच नहीं होगा और ब्रायन को बंप्स लेने की इजाजत नहीं होगी। ब्रायन इस तरह के मैच का हिस्सा नहीं बनना चाहते और उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। फैंस को आस थी कि शायद इस बार वो बेस्ट रैसलर को रिंग में वापसी करते हुए देख पाएंगे, लेकिन अब इस बात की उम्मीद कम ही लग रही है। डेनियल ब्रायन मॉर्डन एरा के सबसे फेमस सुपरस्टार में से एक हैं, लेकिन उन्हें चोट के कारण काफी जल्द रिटारयरमेंट लेनी पड़ी। हालांकि वो अभी स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर की भूमिका में नजर आ रहे हैं और एक्शन से वो खुद को दूर रख रहे हैं। हाल के दिनों में शेन मैकमैहन के साथ उनकी थोड़ी बहस हुई, जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि रैसलमेनिया में इन दोनों का मैच देखने को मिल सकता है। अफवाहों के अनुसार इस मैच का प्रपोजल डेनियल ब्रायन को पसंद नहीं आया। ब्रायन एक ऐसे रैसलर रहे हैं, जोकि रिंग में शानदार काम के लिए जाने जाते हैं। शायद इसी वजह से उन्हें इस तरह के आइडिया पसंद नहीं आया। ब्रायन को किस तरह का प्रपोजल दिया गया था, इस बात की जानकारी अबतक सामने नहीं आई है लेकिन जो भी हो फैंस को अभी भी उन्हें रिंग में वापस लड़ते हुए देखने के लिए काफी इंतजार करना होगा। इस साल डेनियल ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा, लेकिन देखना होगा कि क्या वो अपने कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाएंगे या फिर वो रिंग में वापसी के लिए किसी और प्रमोशन में चले जाएंगे। ब्रायन इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में वापसी करेंगे, तो फैंस इस बात को जानना चाहते हैं कि वो रैसलमेनिया के लिए क्या एलान करते हैं।