जब फरवरी 2016 में डेनियल ब्रायन ने WWE के साथ इन-रिंग कॉम्पिटिशन वाला दौर समाप्त किया था तो उन्हें एक नॉन - रैसलिंग रोल के तौर पर स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर का पद दिया गया। एक समय वो भी था जब उन्होंने अपने मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होते ही WWE को छोड़ने की बात की थी। उसके बाद इस साल मार्च में उन्होंने रिंग में लड़ने की अनुमति प्राप्त की थी और डॉक्टर्स ने उन्हें लड़ने के लिए एकदम फिट बताया था। उसके बाद से वो रैसलमेनिया पर एक मैच का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वो कई अन्य फिउड्स में भी रहे लेकिन इस समय ऐसा लग रहा है कि कम्पनी उन्हें लेकर काफी संभलकर काम कर रही है। PWStream के मुताबिक 1 सितंबर को ब्रायन का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो रहा है, पर उन्होंने अब तक कंपनी के साथ कोई भी नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। इसकी वजह से ये कयास लगने लगे हैं कि कहीं ब्रायन WWE से बाहर जाकर इंडिपेंडेंट सर्किट में काम तो नहीं करने वाले हैं, या कहीं कोई और बात तो नहीं। Per sources: Daniel Bryan is still yet to sign a new deal with WWE. As such, the company are tentative with their plans for him moving forward. — PWStream (@PWStream) May 28, 2018 इस सप्ताह स्मैकडाउन पर समोआ जो और डेनियल ब्रायन के साथ बिग कैस एक ट्रिपल थ्रेट मैच में भिड़े, जिसमें समोआ जो विजयी रहे। ब्रायन पिछले हफ्ते ही जैफ हार्डी को हराकर MITB मैच के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं। डेनियल ब्रायन फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं, और इसका मुजायरा हमने रैसलमेनिया 30 पर देखा था जब फैंस मेन इवेंट मैच के विजेता के विरुद्ध हो गए थे और उन्हें उस कहानी में आनंद सिर्फ तभी आया था जब डेनियल उसका हिस्सा दोबारा बने थे। क्या आप चाहेंगे कि डेनियल ब्रायन WWE रिंग में हम सबको एंटरटेन करते रहें? हमें पूरी उम्मीद है कि आपका जवाब होगा, 'यस,यस,यस,यस।' लेखक: फिलिपा मैरी; अनुवादक: अमित शुक्ला