डैनियल ब्रायन ने शेन मैकमैहन से मिली खास सलाह के बारे में बताया

WWE स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने FoxSports को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में डैनियल ब्रायन ने पिता बनने को लेकर शेन मैकमैहन से मिली सलाह के बारे में बताया। डैनियल ब्रायन ने बताया कि पिता बनना 75 प्रतिशत बहुत खुशी देता है, लेकिन 25 प्रतिशत तक थोड़ा सा दिल तोड़ने वाला भी है। डैनियल ब्रायन ने कहा कि जब उनकी बेटी बर्डी रोती है या फिर वो दर्द में होती है, तो उन्हें बहुत दुख होता है। पिता होने को लेकर शेन मैकमैहन से मिली सलाह पर बोलते हुए डैनियल ब्रायन ने कहा, "सबसे अच्छी सलाह मुझे शेन मैकमैहन से मिली। जब ब्री बैला प्रेग्नेंट थी, तब उन्होंने मुझे काफी अच्छी जानकारी देकर कर कहा कि जब तुम पिता बन जाओ, तो सबसे पहले ब्री का ख्याल रखना।" बतौर पिता अपनी नई जिंदगी के बारे में ब्रायन का कहना था, "इस चीज से मुझे मदद मिली कि मैं कैसे एक अच्छा पिता बन सकता हूं। अपनी बेटी के लिए रोल मॉडल बनने के लिए मैं क्या कर सकता हूं? मुझे उसकी जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए खुद में क्या-क्या बदलाव लाने होंगे। ये सभी नई जिम्मेदारियां हैं।" ब्रायन को इस पीढ़ी के प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे अच्छे रैसलरों में से गिना जाता है। डैनियल ब्रायन को सिर में लगी चोट के कारण सिर्फ 36 साल की उम्र में ही रैसलिंग को अलविदा कहना पड़ा। रिटायरमेंट लेने के बाद भी डैनियल ब्रायन नॉन रैसलिंग रोल में प्रो रैसलिंग से जुड़े हुए हैं और काफी समय से स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर की भूमिका को अच्छे से निभा रहे हैं। डैनियल ब्रायन लंबे ब्रेक के बाद कल होने वाले स्मैकडाउन लाइव पर नजर आएंगे और विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच की विजेता कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ पर कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। कुछ दिन पहले हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में जेम्स एल्सवर्थ ने लैडर पर चढ़कर रिंग में बैठी कार्मेला को MITB ब्रीफकेस दिया था।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now