ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में डेनियल ब्रायन ने सबसे पहले एंट्री की। अन्य 49 सुपरस्टार्स के सामने उनका जीतना काफी सुनहरा हो सकता था। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। लेकिन डेनियल ब्रायन ने अपनी फुर्ती और क्षमता से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा वक्त तक रिंग में रहने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया। 1 घंटा 16 मिनट बाद बिग कैस ने उन्हें एलिनिमेट किया। बिग कैस को रिंग के बाहर फेंक कर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच जीता। रिंग में अंत में स्ट्रोमैन, बिग कैस और डेनियल ब्रायन बचे थे। डेनियल ब्रायन ने पूरी कोशिश की, इस दौरान उन्होंने लगभग रोप के बाहर स्ट्रोमैन को फेंक भी दिया था। लेकिन कैस ने धोखा देते हुए उन्हें बाहर कर दिया। बैकस्टेज इंटरव्यू में डेनियल ब्रायन ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल ना जीतने की वजह बताई और रे मिस्टिरियो के रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में बताया।
डेनियल ब्रायन ने कहा कि,"मैं ये मैच नहीं हारा क्योंकि मैं थक चुका था । मैं ये मैच हारा क्योंकि मैं नहीं कर पाया। आज मैं स्ट्रोमैन को रिंग के बाहर नहीं फेंक पाया। कोई ऐसा नहीं कर पाया।" बिग कैस ने डेनियल ब्रायन को रिंग के बाहर फेंका। इसका मतलब ये है कि इन दोनों का अब बैकलैश में मैच होना पक्का है। पहले से अंदाजा लगाया जा रहा था कि इन दोनों के बीच मैच होगा। बिग कैस ने रैसलमेनिया के बाद वापसी की है। वैसे ब्रायन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने फेैंस का दिल जरूर जीता। सबसे लंबे वक्त तक वो रिंग में रहे। इससे पहले ये रिकॉर्ड रे मिस्टिरियो के पास था। उन्होंने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।