डेनियल ब्रायन ने जनरल मैनेजर के पद को लेकर दिया बड़ा बयान

पीटन रोजबर्ग को हाल ही में डेनियल ब्रायन ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर डेनियल ब्रायन ने कई मुद्दों पर चर्चा की और जनरल मैनेजर के तौर पर अपने रोल की सराहना की । इस दौरान उन्होंने बड़ी बात कि जनरल मैनेजर का पद एक रैसलिंग पार्ट है लेकिन वो इसे पसंद नहीं करते हैं। साल 2016 में ड्राफ्ट के बाद डेनियल ब्रायन स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर नियुक्त किए गए थे। डेनियल ब्रायन ने इससे पहले रिटायमेंट ले लिया था। उसके कुछ दिनों के बाद ही उन्हें ये पद दिया गया था। डेनियल ब्रायन ने कहा कि उन्हें रैसलिंग करना बहुत पसंद हैं। उऩका कहना है कि,"मुझे रैसलिंग से बहुत प्यार हैं। लेकिन इसमें भी मुझे सब कुछ पसंद नहीं है। ट्रैवलिंग करना और फैमिली से दूर रहना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं। रिंग के अंदर रैसलिंग का जो पार्ट होता है वो ही उन्हेंं पसंद हैं। वहां रहना और करना सबसे खास है। मुझे रैसलिंग में जनरल मैनेजर के तौर पर जॉब मिली है तब करना पड़ता है, वरना मुझे ये पसंद नहीं है।" साथ ही साथ डेनियल ने ये भी कहा कि,"मैं खुशकिस्मत हूं कि WWE ने मुझे ये पद दिया और कुछ मुझसे उम्मीद की।लेकिन कई लोग अभी भी सोचते हैं कि अभी भी आप रैसलिंग कर सकते है और पैसा कमा कर खुश रह सकते हैं"। डेनियल ब्रायन रिंग में उतरने के लिए बेता हैं। कई बार उन्होंने इस बारे में कहा है। अगर अभी भी उन्हें मौका मिलता है तो वो रिंग में जरूर उतर जाएंगे। स्मैकडाउन में अभी की स्टोरीलाइन पर नजर डाली जाए तो रैसलमेनिया 34 में शेन मैकमैहन और डेनियल के बीच मुकाबला हो सकता हैं।