पूर्व WWE चैंपियन और स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन हाल ही में बीयर हग इट आउट पोडकास्ट में नजर आए। वहां उन्होंने स्मैकडाउन लाइव को लेकर भविष्य के प्लांस के बारे में बात की।
केजसाइडसीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डैनियल ब्रायन ने WWE विमेंस चैंपियनशिप के अफवाहों को सही बताया। उन्होंने बताया कि स्मैकडाउन के लिए विमेंच चैंपियनशिप आने में अभी समय लगेगा, इसको लेकर जल्दबाजी नहीं की जाएगी।
डैनियल ब्रायन ने कहा, "मैं नया टाइटल लाने के खिलाफ नहीं हूं। हम स्मैकडाउन लाइव के लाइव टाइटल लाएंगे। लेकिन हम उसे अच्छे तरीके से लाएंगे, जिसमें थोड़ा टाइम लग सकता है।
WWE का प्लान है कि स्मैकडाउन के लिए विमेंस टाइटल और टैग टीम टाइटल लाया जाए। लेकिन उम्मीद है कि ऐसा समरस्लैम के बाद ही होगा। अभी WWE का ध्यान यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर है।
ब्रैंड स्पिलट के बाद विमेंस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप रॉ के पास चली गई थी, क्योंकि शार्लेट और न्यू डे को रॉ में ड्राफ्ट किया गया है। अभी स्मैकडाउन के पास ये दोनों चैंपियनशिप नहीं हैं।
Published 03 Aug 2016, 18:20 IST