डब्लू डब्लू ई (WWE) सर्वाइवर सीरीज पीपीवी को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इससे पहले स्मैकडाउन का अंतिम एपिसोड होगा। और इस एपिसोड में डेनियल ब्रायन और द फीन्ड रिंग के अंदर आमने-सामने होंगे। इन दोनों के बीच सर्वाइवर सीरीज में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस सैगमेंट में मजा आने वाला है। पिछले हफ्ते द फीन्ड ने डेनियल पर हमला किया था। दोनों काफी अनुभवी है। यहां पर भी द फीन्ड का माइंडगेम नजर आ सकता है।यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो सर्वाइवर सीरीज में हो सकती हैंBefore they meet for the #UniversalTitle at WWE’s Fall Classic, @WWEDanielBryan will summon @WWEBrayWyatt to the ring for a pre-#SurvivorSeries confrontation on Friday Night #SmackDown.https://t.co/obp1qqDChK— WWE (@WWE) November 21, 2019कुछ हफ्ते पहले द फीन्ड ने डेनियल ब्रायन पर हमला किया था। बैकस्टेज में सैमी जेन के साथ डेनियल कुछ बात कर रहे थे तभी वहां फीन्ड आ गए थे। इसके बाद मिज टीवी में ब्रायन गेस्ट बन कर आए। यहां पर फिर फीन्ड ने दखलअंदाजी की। अब फिर से इन दोनों के बीच कुछ ना कुछ यहां जरूर देखने को मिलेगा। इस बार शायद डेनियल ब्रायन कुछ अलग कर सकते हैं। फीन्ड ने हमेशा अपने पुराने दुश्मनों को ही निशाना बनाया है। इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुके हैं। पहली बार वो अपना यूनिवर्सल टाइटल अब डिफेंड करेंगे। क्राउन ज्वेल में उन्होंने सैथ रॉलिंस को हराया था। अब सर्वाइवर सीरीज में डेनियल ब्रायन को ये मौका दिया गया है। पहले मिज इस मैच को लड़ने वाले थे लेकिन अंत में उन्हें हटा दिया गया। हालांकि डेनियल और फीन्ड के बीच ज्यादा बिल्डअप नहीं हुआ है लेकिन ये दोनों पहले भी एक दूसरे का सामना कर चुके है। इस वजह से ये मैच और रोमांचक हो जाएगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं