WWE ने हाल ही में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बयान जारी किया है कि स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन को शिकागो में 26 दिसंबर 2017 को होने जा रहे टाइटल मैच में रैफरी की जिम्मेदारी दी गई है। WWE के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डैनियल ब्रायन के बारे में कई अफवाह सुनने को मिली हैं कि वो रिटायरमेंट से वापसी ले सकते हैं और रिंग में भी 2018 में वापसी कर सकते हैं। दरअसल कई सूत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रायन की WWE मेडिकल टीम ने उन्हें शायद पास कर दिया है ताकि वो रैसलिंग वर्ल्ड में वापसी ले सकें। WWE 2017 के आखिरी समय को अच्छी तरह से अलविदा करना चाहते हैं। शिकागो में होने जा रहे दो शो मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव के लिए वो तैयार हैं। इस साल के क्रिसमस पर WWE अपने दो बड़े शो की पहले मेजबानी करेंगे और स्मैकडाउन लाइव के ब्लू ब्रैंड के साथ रैड ब्रैंड भी 26 दिसंबर को एक ही शहर में होस्ट करेगा। WWE फिलहाल एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच होने जा रहे टाइटल मैच का प्रचार कर रही है, जिसमें डैनियल भी 26 दिसंबर में होने जा रहे मैच में स्पेशल गेस्ट रैफरी हैं। हालांकि ये एक डार्क मैच होगा। हालांकि, प्रो रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर ने बताया कि ब्रायन का इस मैच में रैफरी बनने का मतलब नहीं है कि वो अगले साल WWE में वापसी करने जा रहे हैं। ब्रायन की वापसी को लेकर फिलहाल पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। WWE ब्रायन और स्मैकडाउन लाइव कमिश्नर शेन मैकमैहन के बीच लड़ाई होने के आसार दिखा रहा है। फिलहाल, ब्रायन स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, हालांकि, ब्रायन अभी टाइटल मैच को संभालेंगे, लेकिन शायद ही WWE ऑफिशियल उन्हें रिंग में वापसी के लिए मंजूरी दें। लेखक- सौमिक दत्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया