Sports Illustrated के साथ इंटरव्यू में डेनियल ब्रायन ने पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक के साथ उनकी आखिरी बातचीत के बारे में बताया। ब्रायन ने कहा कि पंक के साथ उनकी बात अंतिम बार पिछले साल हुई थी, जब पंक ने UFC में लड़ने का एलान किया था। डेनियल ब्रायन ने स्मैकडाउन लाइव में 20 जून को हुए एपिसोड में वापसी की और सुपरस्टार शेकअप के बाद उन्होंने पहली बार टॉकिंग स्मैक और जनरल मैनेजर की कुर्सी संभाली। डेनियल ब्रायन ने पंक के साथ बातचीत के बारे में उन्होंने कहा, "मैंने आखिरी बार सीएम पंक से बात पिछले साल की थी, जब उन्होंने UFC में लड़ने का एलान किया था। मैंने मैसेज में लिखा पंक मैंने सुना कि तुम UFC में लड़ने वाले हो, यह शानदार है, उसके बाद पंक ने शुक्रिया कहा और उनकी तरफ से मुझे यह आखिरी मैसेज था।" ब्रायन ने पंक की काफी तारीफ की और यह भी कहा कि एक जगह से आने के बावजूद वो एक साथ सेम सर्किल में नहीं जा सकें।डेनियल ब्रायन ने स्मैकडाउन में जनरल मैनेजर का पद संभाल लिया है, वो दो महीने से अपनी बच्ची के जन्म के कारण WWE से ब्रेक पर थे। सीएम पंक UFC में अपना पहला ही मैच हार गए और वो द चैलेंज गेम से भी एलिमिनेट हो चुके हैं। हालांकि UFC के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट अभी ख़त्म नहीं हुआ है। डेनियल ब्रायन और सीएम पंक दोनों ही अपने दिनों में बेस्ट सुपरस्टार्स रहे हैं। हर कोई उन्हें WWE में एक बार फिर इन रिंग एक्शन में देखना चाहेंगे। डेनियल ब्रायन के रिंग में आना काफी मुश्किल है, लेकिन सीएम पंक फिर भी प्रोमोशन में आ सकते हैं। हालांकि उसके लिए WWE और पंक को आपस के मतभेद को भुलाना होगा।