फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर लगता है अब जल्द ही रिंग में नजर आएंगे। हालांकि उन्होंने रिंग से पहले ही रिटायमेंट ले लिया है। लेकिन वो अपने ड्रीम मैच को पूरा करने के लिए रिंग में उतर सकते है। उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू में भी कहा है कि उनमें अभी काफी क्षमता है और वो रिंग में वापस आ सकते है। ट्विटर पर डेनियल ब्रायन ने अपने ड्रीम मैच और प्रतिद्वंदी के बारे में बताया है। अभी रोस्टर में जितने भी सुपरस्टार है उनमें डेनियल ब्रायन ने मुकाबला लड़ने के लिए नाकामुरा का नाम लिया है। Shinsuke Nakamura https://t.co/dhcYL9kZSJ — Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) September 21, 2017 डेनियल ब्रायन के इस ट्वीट के बाद तुरंत नाकामुरा ने भी इसका जवाब देते हुए कहा कि, वो कभी भी कहीं भी डेनियल के साथ फ्यूचर में लड़ने के लिए तैयार है। Somehow someday https://t.co/Lg1CNUVjP4 — Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) September 22, 2017 डेनियल ब्रायन मॉर्डन एरा के सबसे बड़े बेबीफेस थे। पिछले साल उन्होंने रिटायमेंट ले लिया था। इंजरी के कारण उन्हें ये फैसला लेना पड़ा था। नाकामुरा और डेनियल ब्रायन एक दूसरे की हमेशा इज्जत करते आए है। प्रोफेशनल रैसलिंग में दोनों ने अच्छा नाम कमाया है। इस बात का तो पक्का हो गया कि डेनियल ब्रायन रिंग में आना चाहते है। अब WWE के रिंग में वो फाइट करेंगे या कहीं और इसका पता किसी को नहीं है। रैसलिंग से डेनियल ब्रायन बहुत प्यार करते है। कई लोगों का मानना है कि डेनियल फिर से रिंग में वापस आकर अपना जलवा दिखाएंगे। फैंस उनका अंतिम मैच देखने के लिए बेताब है। अगर नाकामुरा के साथ डेनियल का मैच होगा तो ये फैंस के लिए भी ड्रीम मैच होगा। क्योंकि दोनों सुपरस्टार रैसलिंग के बादशाह माने जाते है। इस समय नाकामुरा की फ्यूड जिंदर महल के साथ चल रही है। हैल इन ए सैल में इन दोनों के बीच चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। उधर डेनियल ब्रायन भी फिलहाल अपने कॉन्ट्रैक्ट तक WWE में बने रहेंगे।