स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने शो के दौरान फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया। केविन ओवंस और सैमी जेन के सैगमेंट के दौरान उनकी चिंता को दूर करते हुए ब्रायन ने एलान किया कि वो रैंडी ऑर्टन, नाकामुरा vs केविन ओवंस और जेन के बीच क्लैश ऑफ चैंपियंस में होने वाले मैच के दौरान दूसरे रैफरी की भूमिका अदा करेंगे। सैमी जेन और केविन ओवंस ने स्मैकडाउन के दौरान 'यस मूवमेंट' की तर्ज पर Yep Movement शुरु कर शो पर कब्जा करने की कोशिश की। ये काम डैनियल ब्रायन ने 2014 में रॉ के सैगमेंट के दौरान किया था। केविन ओवंस और जेन ने रिंग में आकर सभी रैसलरों से Yep Movement में शामिल होने की गुजारिश की। दोनों ही सुपरस्टार्स की बात जवाब देने के लिए डैनियल ब्रायन रिंग में उतरे और उन्होंने सैमी और केविन को ऐसा नहीं करने की हिदायत दी। डैनियल ब्रायन ने कहा कि उन्होंने 'यस मूवमेंट' को अपने लिए शुरु नहीं किया था बल्कि उसके पीछे की असली वजह WWE यूनिवर्स थी जोकि डैनियल ब्रायन को उनका हक दिलाना चाहती थी। इसे भी पढ़ें: Clash of Champions के इतिहास के 5 सबसे बेकार टाइटल चेंज दोनों की बात सुनने के बाद डैनियल ब्रायन ने कहा कि वो क्लैश ऑफ चैंपियंस में होने वाले मैच के दौरान दूसरे रैफरी की भूमिका में नजर आएंगे। केविन ओवंस, सैमी जेन और रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा के बीच होने वाले मैच में शेन मैकमैहन पहले रैफऱी होंगे।
शेन मैकमैहन और केविन ओवंस के बीच की लड़ाई समरस्लैम से जारी है। केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच हैल इन ए सैल में हुए मैच के दौरान सैमी ने केविन को बचाया था। उसके बाद सर्वाइवर सीरीज़ में ओवंस और जेन ने शेन पर अटैक कर दिया था। स्मैकडाउन लाइव के दौरान कुछ हफ्ते पहले शेन ने केविन ओवंस और जेन को लगभग कंपनी से निकाल ही दिया था, लेकिन डैनियल ब्रायन की वजह से उन्हें अपना फैसला वापिस ले लिया।