'रिटायर होने से पहले ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ना चाहता था'

WWE स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने इस हफ्ते होने वाले समरस्लैम को प्रोमोट करने के लिए किंग्सटन विग स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू किया। इंटरव्यू के दौरान डैनियल ब्रायन ने काफी सारी अहम बातों पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने उस मैच के बारे में भी बात की, जो डैनियल ब्रायन रिटायरमेंट लेने से पहले लडना चाहते थे। उनकी लडने के लिए चॉइस कोई औऱ नहीं बल्कि ब्रॉक लैसनर थे। ब्रायन ने चोट के बाद वापसी करते हुए अपने निडर स्वभाव के बारे में बताया। ब्रायन ने कहा, "जब मैं गर्दन की चोट के बाद वापिस आया तो देखना चाहता था कि मैं क्या-क्या कर सकता हूं और मेरी गर्दन अब कितनी मजबूत है"। डैनियल ब्रायन ने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य ब्रॉक लैसनर के साथ लड़ना था। हालांकि उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते कि ब्रॉक लैसनर की सुप्लैक्सस सिटी की सैर करके, उनकी गर्दन का क्या हाल होता। स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर ने कहा, "मैं ब्रॉक लैसनर के साथ मैच लड़ना चाहता था। लेकिन मैं इंजरी के तुरंत बाद ब्रॉक के साथ मैच नहीं करना चाहता था। इसलिए मैं न्यूक हार्पर के साथ लड़ा। उन्होंने मुझे जर्मन सुप्लैक्स दिया और सभी देखते रहे कि ये क्या हुआ"। आगे बोलते हुए डैनियल ब्रायन बोले, "मैं अपनी गर्दन पूरी तरह से ठीक होने तक नहीं लड़ना चाहता था, क्योंकि ब्रॉक लैसनर मुझे बहुत सारी सुपलैक्स लेनी पड़ती, जोकि पहले मैंने कभी नहीं ली"। डैनियल ब्रायन के पास पिछले साल रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका था। लेकिन फास्टलेन में नंबर 1 कंटैंडर के लिए हुए मैच में वो रोमन रेंस से हार गए। इसी कारण की वजह से वो रैसलिंग की दुनिया की सबसे बड़ी स्टेज पर नहीं लड़ पाए। डैनियल ब्रायन को चोट की वजह से जल्द ही रिटायरमेंट लेनी पड़ी। उन्होंने WWE में काफी सारे रोल निभाए हैं। पहले वो टफ इनफ में जज थे, उसके बाद क्रूजरवेट क्लासिक में कमेंटेटर बने। अभी डैनियल ब्रायन स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर हैं और वो शेन मैकमैहन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।