पूर्व WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन ने किया बड़ा खुलासा, साल 2016 में रिटायरमेंट लेने की असली वजह बताई

डेनियल ब्रायन वर्तमान समय में AEW का हिस्सा बन चुके हैं
डेनियल ब्रायन वर्तमान समय में AEW का हिस्सा बन चुके हैं

WWE के पूर्व सुपरस्टार डेनियल ब्रायन (ब्रायन डेनियलसन) ने हाल ही में wdel.com को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया। इस दौरान ब्रायन ने अपनी इंजरी के बारे में बात की जिसकी वजह से उन्हें लंबे वक्त के लिए एक्शन से दूर रहना पड़ा था। यही नहीं, ब्रायन को रिटायरमेंट लेने के लिए भी मजबूर होना पड़ा था। हालांकि, ब्रायन ने WWE टेलीविजन पर अपने रिटायर होने की जो वजह बताई थी, असली वजह उससे ज्यादा जटिल है। ब्रायन ने इंटरव्यू के दौरान बताया-

"मैं सोचता हूं, मैं स्वस्थ था और वर्तमान समय में भी मैं स्वस्थ हूं। मेरे रिटायर होने की कई वजहों में से एक कंकशन नहीं थी बल्कि असली वजह मेरा इस बारे में झूठ बोलना था।"

बता दें, WWE को पता चल गया था कि ब्रायन ने अपने मेडिकल हिस्ट्री के बारे में झूठ बोला था। इस वजह से कंपनी का ब्रायन से भरोसा उठ चुका था और उन्हें रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। रिटायरमेंट के बाद ब्रायन ने रिंग में अपनी वापसी के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी थी और उन्होंने कई डॉक्टरों के चक्कर लगाए थे। अंत में जब ब्रायन को डॉक्टर्स से रेसलिंग करने की अनुमति मिल गई तो उन्होंने रिटायरमेंट से वापसी कर ली थी।

40 वर्षीय ब्रायन ने इसी इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि अपने शरीर को शेप में रखने के लिए उन्हें मैच से पहले और बाद में वार्मअप करना पड़ता है। इसके साथ ही ब्रायन ने यह भी खुलासा किया कि लंबे मैच के बाद प्लेन से लंबा सफर तय करने के बाद उनके शरीर पर काफी असर पड़ता है।

ब्रायन ने यह भी खुलासा किया कि कैनी ओमेगा के खिलाफ 30 मिनट लंबा मैच लड़ने के अगले दिन जब उन्होंने 6 घंटे का लंबा सफर तय किया था तो उन्हें थकावट नहीं हुई थी। ब्रायन ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 5 महीने से मैच नहीं लड़ा था इसलिए इस चीज का उनके शरीर पर ज्यादा असर नहीं हुआ।

डेनियल ब्रायन ने WWE में रिटायरमेंट से कब वापसी की थी

youtube-cover

डेनियल ब्रायन को फरवरी 2016 में WWE में इन-रिंग कम्पटीशन से रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था और ऐसा लगा था कि फैंस उन्हें दोबारा रिंग में कम्पीट करते हुए नहीं देख पाएंगे। हालांकि, साल 2018 में डॉक्टर्स द्वारा क्लीयर जाने के बाद ब्रायन ने रिटायमेंट से वापसी कर ली थी और रिटायरमेंट के बाद उन्होंने पहला मैच WWE WrestleMania 34 में लड़ा था।

Quick Links