2018 के रैसलमेनिया इवेंट खत्म होने के साथ-साथ डेनियल ब्रायन भी चोट से उबरकर रिंग में वापसी कर चुके हैं और अब वे फुल-टाइम रैसलिंग के लिए भी तैयार हैं। इसको ध्यान में रखते हुए कुछ वाजिब सवाल पैदा हो गए हैं जैसे आगे क्या होगा? फैन फेवरेट स्टार को लेकर कंपनी की क्या योजनाएं होंगी? रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मेल्ट्जर के अनुसार डेनियल ब्रायन कई फिउड्स में शामिल होने वाले हैं, लेकिन इनका मुकाबला द मिज के साथ नहीं होगा। रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के नवीनतम संस्करण के दौरान बिग कैस मौजूद थे और मेल्ट्जर यह कयास लगा रहे थे कि आने वाले कुछ हफ्तों में उनका मुकाबला डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स दोनों से होगा। रैसलमेनिया के दौरान डेनियल ब्रायन ने रिंग में वापसी की और शेन मैकमैहन के साथ टीम बनाकर सैमी जेन और केविन ओवंस का एक रोमांचक मुकाबले में सामना किया। रैसलमेनिया में ही एजे स्टाइल्स का सामना शिंस्के नाकामुरा से WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ जहां स्टाइल्स ने नाकामुरा को हरा दिया। मैच में नाकामुरा ने स्टाइल्स पर हमला कर दिया और इस दौरान वे हील में परिवर्तित हो गए। पिछले हफ्ते सुपरस्टार शेक-अप के दौरान स्मैकडाउन लाइव पर बिग कैस ने डेनियल ब्रायन को बैकस्टेज से लिटिल मैन कहकर छेड़ा था। अब वे मेन इवेंट में एजे और डेनियल बनाम रुसेव और ऐडन इंग्लिश के मुकाबले में दखल देंगे। नाकामुरा भी इस मुकाबले में दखल देंगे और एक बार फिर स्टाइल्स के उपर हमला करेंगे। पिछले साल जब WWE ने बिग कैस को एंजो से अलग किया था, तो उसके बाद वे चोटिल हो गए थे। इस दौरान उन्हें कंपनी बड़ा पुश देने की योजना भी बना रही थी। मेल्ट्जर के अनुसार अब जब उन्होंने वापसी कर ली है तो उन्हें प्रभावशाली दिखाने के लिए उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन दोनों से कराना चाहते हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्रयान मिज़ के साथ फिउड में शामिल होंगे। यूके टूर पर मिज का मुकाबला करने के लिए ब्रायन तैयार हैं। ब्रायन के स्मैकडाउन लाइव का जनरल मैनेजर बनने के बाद इन दोनों के बीच खटास पैदा हो गई थी। लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मिज़ से पहले उनका मुकाबला बिग कैस से होगा। सऊदी अरब में 27 अप्रैल को ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट के दौरान एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप के लिए नाकामुरा का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। लेखक: अनिर्बान बनर्जी, अनुवादक: तनिष्क