पिछले कई सालों से डेनियल ब्रायन WWE का सबसे बडा चेहरा रहे हैं और उन्हें हमेशा ही अंडरडॉग की तरह ही पेश किया जाता रहा, लेकिन उन्होंने फिर भी खुद को हमेशा साबित किया। जितना प्यार डेनियल ब्रायन को क्राउड़ से मिलता था, उतना शायद ही आजतक WWE में किसी और सुपरस्टार को मिला हो। पिछले साल डेनियल ब्रायन से रैसलिंग से हमेशा के लिए सन्यास ले लिया था और मौजूदा समय में स्मैकडाउन लाइव का जनरल मैनेजर हैं। हालांकि फरवरी 2016 में रिटायर होने से पहले डेनियल ब्रायन ने अपना आखिरी मैच 15अप्रैल 2015 को आज ही के दिन लड़ा था। 15 अप्रैल 2015 को स्मैकडाउन के एक एपिसोड का मेन इवेंट था चैम्पियन vs चैम्पियन टैग टीम मैच, जिसमें आईसी चैम्पियन डेनियल ब्रायन ने यूएस चैम्पियन के साथ टीम बनाकर सामना किया था टैग टीम चैम्पियन सिजेरो और टायसन किड के साथ। उस मैच की शुरुआत की जॉन सीना और टायसन किड ने, यह एक अच्छा मैच था और दोनों ही टीमों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। मैच के अंत में गलती से टायसन किड ने अपनी बीवी नताल्या को धक्का दे दिया था, जिसे सिजेरो ने कैच कर लिया था, लेकिन मौके का फायदा उठाते हुए ब्रायन ने किड को येस लॉक दे दिया और जब सिजेरो उन्हें बचाने रिंग में आए,तो सीना ने उन्हें 'एए' दे दिया। आखिरकार किड को टैप करना पड़ा और जीत हुई डेनियल ब्रायन और जॉन सीना की।
हालांकि उस समय डेनियल ब्रायन को नहीं पता था कि यह उनका आखिरी मैच होने वाला था, लेकिन 11 मई 2015 को हुई रॉ में उन्होंने आकर अपने टाइटल को छोड़ दिया था, जिसके बाद वो वापस चले गए थे। डेनियल ब्रायन ने खुद भी ट्विटर के जरिए उस मैच की बात की और एक इमोशनल ट्वीट किया।
इसके बाद पिछले साल फ़रवरी 2016 में उन्होंने कंकशन के बाद रिटायरमेंट से हमेशा के लिए सन्यास ले लिया था।