WrestleMania 34 में डेनियल ब्रायन के असली रोल का हुआ खुलासा

स्मैकडाउन के अगले एपिसोड में डेनियल ब्रायन वापसी करेंगे। इस बात का एलान इस हफ्ते शेन मैकमैहन ने किया था। इससे पहले दो हफ्तों से वो नजर नहीं आ रहे थे। केजसाइट शीट्स ने रैसलमेनिया 34 में डेनियल ब्रायन के रोल को लेकर बड़ी बात कही हैं। पिछले कुछ महीनों से केविन ओवंस, सैमी जेन, डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन की स्टोरीलाइन ने स्मैकडाउन में धमाल मचाया हैं। डेनियल ब्रायन ने केविन और सैमी का साथ दिया। लेकिन स्मैकडाउऩ के कमिश्नर ने हमेशा प्लान में बदलाव कर दिया था। फास्टलेन पीवीवी में केविन ओवंस ने शेन मैकमैहन के किक मार दी थी। जिसकी कीमत सैमी जेन और केविन ओवंस को WWE चैंपियनशिप मैच में चुकानी पड़ी थी। इस हफ्ते शो के अंत में केविन और सैमी ने शेन को बुरी तरह पीट दिया था। इससे पहले शेन ने इन दोनों के मैच का एलान रैसलमेनिया के लिए किया था।

Ad
youtube-cover
Ad


अब अफवाहें ये सामने आ रही है कि रैसलमेनिया 34 में शेन मैकमैहन, केविन ओवंस और सैमी जेन का मैच होगा, इस मैच में डेनियल ब्रायन गैस्ट रैफरी की भूमिका में नजर आएंगे। पिछले एक महीने से शेन और केविन के बीच भी गहमागहमी देखने को मिली हैं। लगातार शो बॉय शो के हिसाब से चलते रहा। अब इसका नतीजा रैसलमेनिया में नजर आएगा।पहले सैमी और केविन के मैच के बारे में कहा जा रहा था, और इस मैच का एलान भी हो गया। लेकिन इस हफ्ते इन दोनों ने जिस तरह शेन को मारा उससे यहीं लगता है कि इन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। इसे भी पढ़ें: 3 कारण जो साबित करते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस को WrestleMania में टैग टीम चैंपियन बनना चाहिए

अगले हफ्ते स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन नजर आएंगे। और अगले हफ्ते के एपिसोड में ही रैसलमेनिया के असली मैच का पता चल पाएगा। डेनियल ब्रायन इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे। मजा इसलिए आएगा क्योंकि पिछले एक महीने से ब्रायन हमेशा केविन ओवंस और सैमी जेन का साथ दे रहे थे।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications