इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने अपने नए जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन से फैंस को रूबरु कराया। शेन ने एलान किया कि डैनियल ब्रायन स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर होंगे। शेन मैकमैहन के एलान के बाद ऐसा लग रहा है कि स्मैकडाउन में अब न्यू एरा की शुरुआत होने जा रही है। सवाल ये है कि आखिर WWE कितने समय से ब्रायन को टीवी पर लाने की तैयारी कर रही थी। अभी सामने आई अफवाहों के मुताबिक ये ड्राफ्ट और ब्रैंड स्पलिट की घोषणा करने से पहले ही तय कर लिया गया था। ऑल रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक डैनियल ब्रायन को मई में स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर बनने का ऑफर दिया गया था। डैनियल ब्रायन इस डील पर मान भी गए थे। पहले ब्रायन की आने की घोषणा मनी इन द बैंक के बाद की जाने वाली थी। लेकिन मिक फोली का नाम रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर आने की वजह से WWE ने अपने कदम पीछे खींच लिए और फैसला किया कि दोनों के नाम का एलान एक साथ किया जाएगा। हालांकि ये बात पता नहीं चल पाई है कि WWE ने मिक फोली को कितने समय पहले अप्रोच किया। ऐसा माना जा रहा है कि ये ब्रैंड स्पलिट की घोषणा की बाद ही हुआ होगा।