रिंग ऑफ ऑनर जो कोफे ने हाल ही में एवी क्लब को अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। खासतौर पर उन्होंने स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायर होने की बात सभी के सामने रखी। पिछले कई दिनों से डेनियल ब्रायन को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे है। वो क्या WWE छोड़ने वाले हैं और कब तक उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हैं? ये कुछ सवाल है जिनके ऊपर सभी विचार कर रहे है। शायद ये इसलिए भी कहा जा रहा क्योंकि ब्रायन रिंग में एक बार फिर फाइट के लिए उतर सकते हैं। हालांकि इसके बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है क्योंकि WWE के डॉक्टर्स ने उन्हें रिंग में लड़ने की अनुमति अभी तक नहीं दी हैं। इंटरव्यू के दौरान जो कोफे ने कहा कि," मैं कुछ नंबर को लेकर यहां पर बात करूंगा। मुझे भी नहीं पता कि ये सब कैसे सैट किया गया है। ब्रायन अभी WWE के कॉन्ट्रैक्ट में हैं। और शायद सितंबर 2018 में उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा।" डेनियल ब्रायन ने कई बार बिना डरे इस बात का को कहा है कि वो दोबारा रिंग में फाइट करेंगे। कॉन्ट्रैक्ट अगर उनका खत्म भी हो जाएगा तो वो दोबारा साइन कर फिर से वापसी करेंगे। कोडी रोड्स जब ROH का टाइटल जीते थे तो तब डेनियल ब्रायन ने एक शानदार ट्वीट किया था। जिसके बाद उनके दोबारा वापस आने की उम्मीदेंं और भी बढ़ गई हैं। और इसमें कॉन्ट्रैक्ट की बात भी उन्होंने कही थी।
डेनियल ब्रायन इस समय स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर हैं। उन्होंने अभी तक अपना काम काफी अच्छे से निभाया है। जब भी वो एरीना में आते है तो फैंस का उत्साहपन देखते ही बनता हैं।