डेनियल ब्रायन की WWE रिंग में वापसी हो गई है जिसके बाद से उनके दुश्मनों ने भी उनपर अटैक करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। वहीं अब ब्रायन WWE में फुल टाइम रैसलर के तौर पर काम कर रहे हैं। WWE ने ब्रायन को जुलाई महीने तक इवेंट्स में एडवर्टाइज किया गया है। उम्मीद ये भी की जा रही है कि ब्रायन आने वाले दिनों में कॉन्ट्रेक्ट के तहत पार्ट टाइम रैसलर के रुप में भी काम कर सकते हैं। साल 2014 में डेनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया 30 में WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद ब्रायन का नाम रैसलिंग वर्ल्ड में काफी चर्चित हो गया। जबकि साल 2016 में डेनियल ब्रायन को चोट के कारण अचानक रैसलिंग से संन्यास लेना पड़ा, फिर उन्होंने स्मैकडाउन के जनलर मैनेजर के रूप में कार्य को संभाला। रैसलमेनिया 34 में जीत के बाद ब्रायन एक सुपरस्टार बन गए और उनकी जगह पेज को ब्लू ब्रांड का जनरल मैनेजर घोषित किया गया। डेनियल ब्रायन को WWE ने रिंग एक्शन के लिए मेडिकली हरी झंडी दे दी है जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि वो पार्ट-टाइमर के रुप में काम कर सकते हैं। हालांकि ताजा रिपोर्ट् के अनुसार ब्रायन को हर स्मैकडाउन लाइव के लिए एडवर्टाइज किया है साथ साथ ही यूके टूर 29 जून को टोकियो और 1 जुलाई में टाइपाइ में होने वाले शो में भी ब्रायन का जलवा दिख सकता है। फिलहाल, ब्रायन को लेकर कुछ रैसलिंग जानकार का मानना है कि वो फुल टाइम WWE में काम करने वाले हैं। आपको बता दे कि रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और ब्रायन का ड्रीम मैच हुआ था। इस मैच को काफी पंसद किया जा रहा था कि बिग कैस और शिंस्के नाकामुरा ने दखल दिया। इतना ही नहीं कुछ हफ्ते पहले ब्रायन पर बिग कैस ने बैकस्टेज अटैक किया था। अब इस रविवार को होने वाली बैकलैश में ब्रायन बनाम बिग कैस का मैच होना है।