पिछले हफ्ते Raw में क्राउड द्वारा रोमन रेंस को ना बोलने दिए जाने को लेकर UFC चैंपियन ने टिप्पणी की

UFC 210 की प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान बोलते हुए लाइव हैवीवेट चैंपियन डैनियल कॉर्मियर ने रोमन रेंस को लेकर अपने बात रखी। 8 अप्रैल को हुए UFC 210 में डैनियल कॉर्मियर ने एंथनी जॉनसन को हराया था, जिसके बाद कॉर्मियर को क्राउड की ओर से बू का सामना करना पड़ा था। कॉर्मियर ने खुद के और रोमन रेंस के बीच समानता बताई। न्यूयॉर्क के कीबैंक सैंटर में UFC 210 में मिली जीत के बाद कॉर्मियर को बू किया गया। प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान बोलते हुए कॉर्मियर ने कहा, "अगर लोग बू करना चाहते हैं, तो इसमें कोई परेशानी नहीं है। किसी को भी बू करने में कोई बुराई नहीं है। आपको इन सब चीजों का मजा लेना चाहिए। मैं पिछले हफ्ते रैसलमेनिया 33 देख रहा था। मैं सोच रहा था कि अगर रोमन रेंस अंडरटेकर को पिन कर दें, तो कितना मजा आएगा। "रैसलमेनिया के अगले दिन रॉ में फैंस ने रोमन रेंस को लगातार 10 मिनट तक बू किया और उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया। पिछले लंबे समय में WWE को मिला से सबसे ऑरगैनिक क्राउड था। रोमन रेंस ने पूरे समय के दौरान बस यही कहा कि ये मेरा यार्ड है और चल दिए। ऐसा करके उन्होंने बहुत ही शानदार काम किया"। DC के नाम से मशहूर डैनियल कॉर्मियर पूर्व ओलंपियन, स्ट्राइक फॉर्स ग्रां प्री विजेता रह चुके हैं। फिलहाल डीसी UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन हैं। कल हुए चैंपियनशिप मैच में उन्होंने रम्बल के नाम से मशहूर एंथनी जॉनसन को मात दी। मैच में मिली हार के बाद एंथनी जॉनसन ने हमेशा के लिए MMA को अलविदा कह दिया। डैनियल कॉर्मियर की प्रेस कॉन्फ्रैंस की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं:

youtube-cover