समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप क्या हारे, मानो सभी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। UFC के डबल चैंपियन और लैसनर के अगले UFC प्रतिद्वंदी डेनियल कॉर्मियर ने लैसनर का ट्विटर पर मजाक उड़ाया। डेनियल कॉर्मियर WWE के काफी बड़े फैन माने जाते हैं। रोमन रेंस के खिलाफ हारने के बाद ब्रॉक लैसनर, डेनियल कॉर्मियर के निशाने पर आ गए। डेनियल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ब्रॉक लैसनर UFC में आने और अपनी धुलाई करवाने की तैयारी कर रहे हैं। जब हमारा आमना-सामना होगा तो खूब मज़ा चखाऊंगा।" Old Brock is looking smaller thru the middle. He getting ready to really come and get that ass whipped!!!! Have fun in this @Wwe title match because when we clash I’m in that ass!!!! — Daniel Cormier (@dc_mma) August 20, 2018 आपको बता दें कि पिछले महीने UFC 226 पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में लाइट हैवीवेट चैंपियन कॉर्मियर का सामना हैवीवेट चैंपियन स्टीपे मिओचिच के साथ हुआ था। कॉर्मियर ने इस फाइट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टीपे को चित्त किया और UFC इतिहास के दूसरे फाइटर बने, जिसके पास एक ही समय 2 भार वर्ग के टाइटल हों। डेनियल कॉर्मियर से पहले ये कारनामा कॉनर मैक्ग्रेगर कर चुके हैं। स्टीपे को हराने के बाद ऑक्टागन (केज) में ब्रॉक लैसनर आए। इसके बाद डेनियल कॉर्मियर और लैसनर के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। ब्रॉक लैसनर ने ऑक्टागन में आकर कहा कि डीसी अब तुम्हारे पीछे आ रहा हूं। UFC के प्रेसीडेंट और खुद डेनियल कॉर्मियर ने इस फाइट को लेकर हरी झंडी दे दी है। UFC 226 में दिखने के बाद लैसनर यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी के टेस्टिंग पूल में शामिल हो गए थे। दरअसल UFC में भी बाकी खेलों की तरह एथलीटों का ड्रग टेस्ट किया जाता है। अगर कोई प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करता है तो उस पर बैन लगाया जाता है। ब्रॉक लैसनर पर पिछली बार हुई फाइट के बाद प्रतिबंध लगा दिया था।