Sports Illustrated की रिपोर्ट के अनुसार प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े फैन डेनियल कॉर्मियर ने रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। कॉर्मियर के मुताबिक रोमन रेंस सबसे बड़े शो के मेन इवेंट में जीतेंगे, लेकिन उनकी जीत उस सुपरस्टार के खिलाफ नहीं आएगी, जिसके अनुमान सब लगा रहे हैं। मौजूदा UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन डेनियल कॉर्मियर को सबसे शानदार MMA फाइटर के तौर पर देखा जाता है। इसके अलावा वो प्रो रैसलिंग के काफी बड़े फैन हैं और उन्होंने पहले भी कई WWE इवेंट में हिस्सा लिया है और वो साथ ही में वो इसको प्रमोट भी कर चुके हैं। अभी के लिए कई प्रो रैसलिंग के एक्सपर्ट के हिसाब से रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम करेंगे। डेनियल कॉर्मियर के मुताबिक रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उन्हें बिग डॉग का काम भी काफी पसंद आया है। इसके अलावा रैसलमेनिया 34 को लेकर कॉर्मियर ने कहा, "कई लोग रेंस को बू करते हैं, क्योंकि उनके हिसाब से उन्हें काफी तेज पुश किया जा रहा है। हालांकि WWE काफी स्मार्ट है और उन्होंने रोमन रेंस को शील्ड के साथ रखकर फैंस को उनके साथ लाने की कोशिश की। इससे फैंस एक बार फिर उनके लिए चीयर करेंगे और मुझे लगता है कि वो यूनिवर्सल चैंपियन जरूर बनेंगे। मेरे हिसाब से वो चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ नहीं बल्कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर बनेंगे।" डेनियल कॉर्मियर UFC लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप को UFC 220 में वोल्कन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा बात रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की करें, तो जहां रेंस इस समय आईसी चैंपियन हैं, तो लैसनर अपनी चैंपियनशिप को रॉयल रंबल पीपीवी में केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। कॉर्मियर की बात पर गौर किया जाए, तो उनकी बात गलत भी नहीं है क्योंकि रेंस इस समय कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और इस बात ,से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता कि वो मेन इवेंट में किसको हराकर चैंपियन बनेंगे।