दारा सिंह को हर कोई अपनी-अपनी तरह से याद करता है। किसी के लिए वह दुनिया के सबसे बड़े पहलवान थे। कोई उनको फिल्मों और टीवी सीरियलों में अभिनय के लिए जानता है। बाद में उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और राज्य सभा सदस्य बने। लेकिन दारा सिंह का नाम जेहन में आते ही सबसे पहले उनके विश्व चैंपियन बने रहने की कहानी याद आती है। WWE जैसी दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल रैसलिंग कंपनी ने देश के सपूत को हॉल ऑफ फेम की लैगेसी विंग में शामिल किया है। रैसलिंग बिजनेस में दारा सिंह के योगदान के लिए उन्हें इस बेहद खास सम्मान से नवाजा गया है। दारा सिंह ने दुनिया भर में काफी सारे फैंस बनाए, जो उन्हें काफी पसंद करते हैं। हम बिना देर किए आपको दारा सिंह की दुर्लभ तस्वीरें दिखा रहे हैं।
#दारा सिंह की शानदार फिजिक, जिसकी बदौलत उन्होंने रैसलिंग की तरफ अपना ध्यान बढ़ाया
#त्यौहारों और मेलों में अपना हुनर दिखाते दारा सिंह
#1952 में एक्टिंग करियर की शुरुआत
#दारा सिंह ने यूं तो कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया था लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान रामानंद सागर की 'रामायण' और बी.आर. चोपड़ा के शो 'महाभारत' में हनुमान के किरदार से मिली
Edited by Staff Editor
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation