इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव काफी जबरदस्त हुई। ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में 6 मैन टैग मैच देखने को मिला ये मुकाबला एजे स्टाइल्स, नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन बनाम जिंदर महल, ओवंस और सैमी जेन के बीच हुआ। हालांकि ऑफ एयर के बाद भी मैच दिखा लेकिन इस बार फैंस के लिए ऑन एयर होने से पहले भी स्मैकडाउन ने एक मैच दिखा दिया। इस बार स्मैकडाउन न्यू जर्सी में हो रही थी जिसको देखते हुए जैक राइडर और ब्रीजांगो की टीम ने मोजो राउली और द क्लोन्स के खिलाफ मुकाबला किया। मोजो राउली और जैक राइडर पहले एक ही टीम में थे जिन्हें हाइप ब्रोज कहा जाता था। हालांकि जैक की चोट के बाद राउली को अकले ही कई समय तक लड़ना पड़ा। जिसके बाद जैक से वापसी लेकिन दोनों की जोड़ी में तालमेल की कमी दिखी और जैक से राउली के साथ टीम को तोड़ लिया। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में मोजो और जैक का मैच हुआ जिसको मोजो ने जीत लिया। ऑन एयर से पहले मोजो राउली और क्लोन्स को जैक राउडर और ब्रीजांगो से हार का सामना करना पड़ा। ये मैच एक तरह से क्लोन्स का कमबैक मैच भी था। हालांकि इस मैच को देखते हुए कहा जा सकता है कि दोस्तों के बीच जंग अभी खत्म नहीं हुई है। मोजो रोउली में रैसलमेमिया में आंद्रा द जाइंट मेमोरियल टूर्नामेंट को जीत लिया था। खैर, अबी तो इस मुकाबले को डार्क मैच के रुप में दिखाया गया है लेकिन आने वालों हफ्तों में ये मैच टीवी पर भी हो सकता है। हालांकि फैशन पुलिस को कंपनी ने खत्म करने का सोच लिया है जबकि रॉयल रंबल में दोस्तों की जंग देखने को मिल सकती है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में स्मैकडाउल लाइव में क्या क्या देखने को मिलता है।