इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में शिंस्के नाकामुरा और बैरन कॉर्बिन के मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन ने आकर पहले नाकामुरा और उसके बाद कॉर्बिन को RKO देकर रॉयल रंबल मैच के लिए अपने इरादे साफ कर दिए। हालांकि इसके बाद स्मैकडाउन लाइव के बाद डार्क मैच में रैंडी ऑर्टन और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच देखने को मिला। स्मैकडाउन लाइव के शुरू होने से पहले भी एक डार्क मैच देखने को मिला था, जिसमें मोजो राउली और टाय डिलिंजर का सामना हुआ। इन दोनों ही स्टार्स ने स्मैकडाउन लाइव के मेन शो में हिस्सा नहीं लिया। इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव वॉशिंगटन डीसी से लाइव आई और शो के कुछ पल बेहद ही खास थे। हालांकि रैंडी ऑर्टन ने नाकामुरा और कॉर्बिन के मैच में दखल देकर हर किसी को हैरान कर एरीना यादि। यह तीनों ही सुपरस्टार्स रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होने वाले हैं। हर हफ्ते शो के बाद WWE डार्क मैच में हिस्सा लेते हैं, जोकि सिर्फ में मौजूद फैंस के लिए होते हैं। मोजो राउली ने अपने होमटाउन में टाय डिलिंजर को हराया और उन्हें क्राउड की तरफ से शानदार समर्थन मिला। फैंस ने ट्विटर पर इस मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
स्मैकडाउन लाइव और 205 लाइव के खत्म होने के बाद रैंडी ऑर्टन के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में ऑर्टन की शानदार तरीके से जीत हुई, लेकिन फैंस को इस मैच में इतना मजा नहीं आया। ट्विटर पर फैंस का रिएक्शन देखकर साफ तौर पर दिख रहा था कि उन्हें ऑन एयर होने से पहले हुए मैच में ज्यादा मजा आया।