"WWE से निकाले जाने के बाद मैंने हार नहीं मानी" - कंपनी द्वारा रिलीज के 5 साल पूरे होने के बाद फेमस Superstar ने दिया बड़ा बयान

NJPW स्ट्रॉन्ग ओपन वेट चैंपियन फ्रेड रॉजर
NJPW स्ट्रॉन्ग ओपन वेट चैंपियन फ्रेड रॉजर

WWE: डैरेन यंग (Darren Young) उर्फ फ्रेड रॉजर (Fred Rosser) के हाल ही में WWE द्वारा रिलीज किए जाने के 5 साल पूरे हुए। बता दें, फ्रेड रॉजर को 29 अक्टूबर 2017 को WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था। इस चीज़ का जिक्र करते हुए फ्रेड रॉजर ने हाल ही में एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि उन्होंने सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी से निकाले जाने के बाद हार नहीं मानी और दूसरी जगह सफलता हासिल की।

Ad
Ad

फ्रेड रॉजर उर्फ डैरेन यंग ने अपने ट्वीट में लिखा-

"आज से 5 साल पहले मेरे बर्थडे से ठीक पहले मुझे WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था लेकिन मैंने हार नहीं मानी क्योंकि हार मानना मेरे लिए ऑप्शन नहीं था। धीरज बनाए रखना और स्ट्रॉन्ग फिनिश करना सीखने का मुझे काफी फायदा हुआ।"

बता दें, डैरेन यंग का जन्म 2 नंवबर 1983 को हुआ था और वो इस वक्त 39 साल के हो चुके हैं। डैरेन यंग ने मई 2009 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और वो 2017 तक इस कंपनी का हिस्सा बने रहें। WWE में अपने करियर के दौरान डैरेन यंग को Nexus फैक्शन का हिस्सा बनने का मौका मिला था। इसके अलावा उनके टाइटस ओ'नील के साथ टीम को भी काफी पसंद किया गया था।

पूर्व WWE सुपरस्टार डैरेन यंग उर्फ फ्रेड रॉजर वर्तमान समय में क्या कर रहे हैं?

Ad

डैरेन यंग उर्फ फ्रेड रॉजर मौजूदा समय में New Japan Pro Wrestling कंपनी का हिस्सा हैं। बता दें, उन्होंने अगस्त 2020 में इस रेसलिंग कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। फ्रेड रॉजर NJPW में इस वक्त Strong Open Weight चैंपियन बने हुए हैं। उन्होंने इस टाइटल को जून 2022 में टॉम लॉलर को टाइटल vs करियर मैच में हराकर जीता था।

देखा जाए तो इस वक्त फ्रेड रॉजर को WWE के बाहर काफी सफलता मिल रही है, इसलिए यह देखना रोचक होगा कि WWE की तरफ से अप्रोच किए जाने पर वो इस रेसलिंग कंपनी में वापसी करने का फैसला करते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications