इस हफ्ते पता चला कि सुपरस्टार डेरन यंर को मेन इवेंट के दौरान गंभीर चोट आई जब वो एपिको के खिलाफ मैच लड़ रहे थे। वहीं अपनी चोट को लेकर डेनर यंग ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। हालांकि यंग के फैंस के लिए ये अच्छी खबर नहीं है। यंग ने बताया कि उन्हें एल्बो में गंभीर चोट आई है और उन्हें एल्बो में फ्रैक्चर है। डॉक्टर्स की सलाह की जरूरत है जो फैंस के लिए बुरी खबर है। इस चोट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब कुछ समय बाद यंग रिंग में दिखेंगे। ??Hyperextension which resulted in a traumatic dislocation & fracture of the coronoid process of the right elbow. ??#blockthehate#standbypic.twitter.com/LNcvQiXLrF — nodaysoff D-Young (@DarrenYoungWWE) January 18, 2017 डेरन यंग का साल 2016 में करियर कुछ अच्छा नहीं रहा। उनका फिउड इंटरकॉन्टिनेंट चैंपियन द मिज के साथ देखा गया लेकिन फैंस ने इसे ज्यादा पसंद नहीं किया। उसके बाद यंग का झगड़ा टाइटस ओ नील के साथ दिखा जिसे सबसे बुरा फिउड माना गया । जिसके बाद उन्हेें नीचे के कार्ड में ड्राफ्ट कर दिया और साल 2017 की शुरुआत में उन्हें चोट आ गई। यंग के फैंस को उम्मीद थी कि वो दमादर वापसी करेंगे लेकिन WWE में उन्हें काफी अंडररेट परफॉर्म किया, वहीं अब चोट के कारण उन्हें रिंग से दूर रहना होगा। अभी ये कहना सही नहीं होगा कि यंग को कब तक रिंग से दूर रहना होगा, क्योंकि सुपरस्टार को जब फ्रैक्चर होता है तो समय लगना जायज है। हालांकि रॉयल रंबल से पहले चोटिल होना किसी भी रैसलर के लिए अच्छा नहीं है, क्योंकि इसी इवेंट से एक नई शुरुआत होती है,वहीं रैसलमेनिया में जाने का रास्ता बनता है। अभी तक WWE ने यंग की चोट पर कोई टिप्पणी नहीं की है जबकि यंग ने खुद ही अपनी चोट के बारे में कहा है। चोट के शुरुआती दिन है और WWE के डॉक्टर्स भी इसकी जांच करेने वाले उसके बाद यंग की पूरी कहानी साफ होगी। इस चोट से ये साफ है कि यंग रॉयल रंबल की रेस से बाहर हो गए है। खैर, वैसे सुपरस्टार को चोट लगना सही नहीं होता लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि यंग अपनी चोट से कितनी जल्द ठीक होके रिंग में वापसी करते है।