WWE रॉ के दौरान मौजूद स्पोर्ट्सकीड़ा के संवाददाता जॉनाथन कारपेंटर ने रिपोर्ट दी है कि मेन इवेंट की टेपिंग्स के दौरान WWE सुपरस्टार डैरेन यंग चोटिल हो गए हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने भी इस बात की पुष्ठि की है कि यंग को कंधे या कोहनी में चोट आई है। हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि यंग की चोट कितनी गंभीर है। Darren Young was injured during the Main Event tapings. Looked like elbow or shoulder. Had to stop the match 2:00 in so I'm told. — Dave Meltzer (@davemeltzerWON) January 17, 2017 (मेन इवेंट की टेपिंग के दौरान डैरेन यंग को कोहनी या कंधे में चोट लगी है) डैरेन यंग मौजूदा समय में कोई खास स्टोरीलाइन में नजर नहीं आ रहे है, लेकिन उन्हें अपने करियर में कई अच्छी कामयाबी हासिल की है। प्रोफेशनल रैसलिंग इलस्ट्रेटिड ने डैरेन यंग को 2013 का मोस्ट इंस्पिरेशनल रैसलर चुना था। उस समय वो 500 रैसलरों की लिस्ट में 89वें नंबर पर थे। डैरेन यंग में काबिलियत होने के बावजूद भी उन्हें सही से बुक नहीं किया गया। मेन इवेंट की टेपिंग के दौरान डैरेन यंग एपिको के खिलाफ मैच लड़ रहे थे, जब वो एपरन पर जा गिरे। इस घटना के बाद मैच को रोक दिया गया। एरिना में मौजूद एक फैन ने फोटो पोस्ट की, जिसमें बॉब बैकलन डैरेन यंग को रिंग के बाहर ले जा रहे हैं। Looks like Darren Young injured his arm. Match called off after nasty bump on the apron #RawLittleRock #RAW @WrestlingInc pic.twitter.com/zERM5FXS3u — Allen Balint (@AllenBalint) January 17, 2017 डैरेन यंग फिलहाल WWE में एक अच्छी स्टोरीलाइन के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। रॉयल रम्बल से पहले चोटिल हो जाना यंग के लिए बड़ा धक्का है। रॉयल रम्बल मैच में डैरेन यंग की जगह बन सकती थी। लेकिन अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर हुई तो यंग को कई महीनों के लिए रिंग से दूर रहना पड़ सकता है और वो रैसलमेनिया भी मिस कर सकते हैं। अगर यंग बाहर होते हैं, तो WWE को उनको लेकर अच्छी स्टोरीलाइन पर काम करने का समय मिल जाएगा। बैकलन और यंग की जोड़ी बनने के बाद कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है, लेकिन इन्हें मौका मिले तो अच्छा काम कर सकते हैं।