चोट के कारण 6 महीनेे एक्शन से दूर रह सकते हैं डैरन यंग

डैरेन यंग के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। All Wrestling News के अनुसार, डैरेन यंग की चोट काफी गंभीर है। वो अब 6 महीने रिंग से बाहर रह सकते है। ये जानकारी उन्होंने यंग की चोट का मूल्याकंन कर सबके सामने रखी है। 16 जनवरी को हुए मेन इवेंट की टेपिंग्स के दौरान WWE सुपरस्टार डैरेन यंग बुरी तरह चोटिल हो गए थे। यंग को कोहनी और कंधे में चोट लगी थी।

Ad

ये भी पढ़े: WWE सुपरस्टार डैरेन यंग को चोट लगी

वैसे WWE डैरेन यंग की चोट को लेकर काफी गंभीर है, और वो उनकी जल्दी वापसी चाहता है। डैरेन यंग के लिए 2016 काफी अच्छा रहा। WWE हॉल ऑफ फेमर बॉब बैकलैंड भी इनके साथ रहते है। पिछले साल जुलाई में यंग इंटर कॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेनडर थे।

Ad

??Hyperextension which resulted in a traumatic dislocation & fracture of the coronoid process of the right elbow. ?? #blockthehate #standby pic.twitter.com/LNcvQiXLrF — nodaysoff D-Young (@DarrenYoungWWE) January 18, 2017 रॉयल रम्बल से पहले चोटिल हो जाना यंग के लिए बड़ा धक्का है। रॉयल रम्बल मैच में डैरेन यंग की जगह बन सकती थी। लेकिन अब उनकी चोट ज्यादा गंभीर है तो यंग को कई महीनों के लिए रिंग से दूर रहना पड़ सकता है, और वो रैसलमेनिया भी मिस कर सकते हैं इससे पहले पिछले साल अगस्त में भी यंग आर्म इंजरी से जूझ रहे थे। इसके बाद वो रॉ के ब्रॉड के तौर पर उभर कर आए। अब ये देखना होगा की इस इंजरी के बाद जब वो वापस आएंगे तो फिर किस रूप में नजर आएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications