लाइव इवेंट के दौरान डैश विल्डर का टूटा जबड़ा, 8 हफ्ते तक रिंग से रहेंगे बाहर

प्रो रैसलिंग शीट के अनुसार, द रिवाइवल टीम के सुपरस्टार डैश विल्डर WWE लाइव इवेंट के दौरान चोटिल हो गए है। विल्डर का जबड़ा टूट गया है। मेडिकल चैकअप के बाद अब उन्हें जुलाई तक रिंग से बाहर रहना पड़ेगा। रैसलमेनिया 33 के बाद मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद द रिवाइवल टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टारगेट कर रही थी। इस दौरान द न्यू डे को उन्होंने दो बार हराया भी। इन्हीं मैच के दौरान न्यू डे के कोफी किंग्सटन का भी एंकल टूट गया था। द रिवाइवल ने इस हफ्ते NXT लाइव इवेंट में हिस्सा लिया। यहां इनका मुकाबाला बॉबी रूड, स्कॉट डॉसन और नाकामुरा, टाय डिलिंजर से हुआ था। WWE.com ने अपनी रिपोर्ट में उनकी इंजरी की पुष्टि की। NXT के मेडिकल मैन डॉ जैफ रैसरफील्ड ने कहा की," शुक्रवार रात को हुए इस मैच में रिंग साइड में उनका जबड़ा टूट गया। इसके बाद उनका ER और CAT स्कैन किया गया। इसमें पता चला की उनका जबड़ा पूरी तरह टूट गया है। अब उन्हें मेन रोस्टर में वापस आने के लिए कम से कम 8 हफ्ते लगेंगे"। इस इंजरी के बाद डैश विल्डर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी, और कहा कि," ये मेरे लिए काफी निराशाजनक है। लेकिन इसकी वजह से द रिवाइवल नहीं रूकेगी। हम लोग काफी टैलेंटेड है। रॉ में हमने इसकी झलक दिखा भी दी है। मैं जल्द ही यहां वापस आऊंगा। और आकर रॉ टैग टीम टाइटल के लिए फाइट कर उसे अपने नाम करेंगे"। वैसे देखा जाए तो डैश विल्डर ने अपनी प्रतिभा के कारण WWE में खास जगह बनाई है। द रिवाइवल में उनका ना होना फैंस के लिए निराशाजनक है। क्योंकि फैंस उन्हें हमेंशा पसंद करते है। हम भी ये ही चाहते है कि वो जल्द से जल्द इंजरी से वापस आकर रिंग में अपना जलवा दिखाएं। हालांकि डॉक्टर ने उन्हें 8 महीने रैस्ट करने की सलाह दी है।