अगले साल होने वाला रॉयल रंबल पीपीवी की तारीख और जगह का एलान हो गया है। द एरिजोनो रिपब्लिक ने इस बात का एलान किया कि अगले साल रॉयल रंबल 27 जनवरी को एरिजोना के फीनिक्स में होगा। हर साल रॉयल रंबल को लेकर फैंस के बीच में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और WWE को भी इस पे-पर-व्यू से काफी फायदा होता है। इसी वजह से हर सिटी इस पीपीवी को होस्ट करने की होड़ में लगी रहती है। फीनिक्स का चेजफील्ड वैसे तो एक बेसबॉल स्टेडियम है, लेकिन अगले साल फैंस यहां पर अपना पसंदीदा रॉयल रंबल पीपीवी को देख पाएंगे। WWE ने पिछले कई सालों मेें एरिजोना में बहुत से इवेंट कराए हैं, लेकिन यह पहला मौका होगा जब चेज फील्ड में रॉयल रंबल का आयोजन कराएगा। इससे पहले साल 2013 मेें हुआ रॉयल रंबल पीपीवी फीनिक्स के यूएस एयरवेज सैंटर में आयोजित कराया गया था। इस बात का एलान करते हुए WWE के स्पेशल इवेंट के एक्सक्यूटिव वाइस प्रसिडेंट जॉन सबूर ने कहा, "हम हर साल कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। फीनिक्स में हमें कई यादगार इवेंट देखने को मिले हैं। इस बार भी हम इस स्टेडियम को सही से तैयार करने में लगे हैं और अगले साल रॉयल रंबल का सफल आयोजन हो, इसकी पूरी कोशिश रहेगी।" WWE 2019 रंबल वीकेंड को लेकर अपना आधिकारिक एलान भी करेगा। WWE इस इवेंट के लिए 40,000 दर्शकों की उम्मीद कर रही है। ऊपर जैसे बताया है कि 2019 में रंबल फीनिक्स के चेज फील्ड में 27 जनवरी को होगा। इसके अलावा शनिवार को WWE NXT टेकओवर, रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड भी होंगे। इस साल का रॉयल रंबल 28 जनवरी(भारत में 29 जनवरी) को लाइव आएगा। इस साल का पे-पर-व्यू इसलिए भी खास है, क्योंकि पहली बार विमेंस रॉयल रंबल मैच देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा मैंस रंबल मैच भी पीपीवी में देखने को मिलेगा।