WWE ने TLC, टेबल , लैडर्स और चेयर पीपीवी की तारीखों में बदलाव करते हुए दिसंबर से अक्टूबर में शिफ्ट कर दिया है। इस साल का ये पीपीवी में मिनियापोलिस, टारगेट सेंटर में 22 अक्टूबर 2017 को होगा। इस पीपीवी की टिकट शुक्रवार से बिकना शुरु हो जाएंगी।
इस बार का TLC, टेबल लैडर और चेयर्स पीपीवी WWE का 9वां एडिशन होगा। पिछले साल 2016 में ये इवेंट दिसंबर में हुआ था जिसमें स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स ने भी दस्तक दी थी। साल 2009 में TLC पीपीवी को WWE में आर्मेगेडन पीपीवी की जगह लाया गया। इसके बाद से ही इसे काफी लोकप्रियता मिला और कंपनी ने इसे हमेशा के लिए तय कर दिया। इस पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स नजर आते हैं। इस इवेंट को इस लिए जाना जाता है क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा टेबल, लैडर और चेयर का इस्तेमाल होता है और बड़े सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलता है। वहीं कुछ खतरनाक लैडर मैच भी इस पीपीवी में देखे गए है। फिलहाल, इस बारटेबल, लैडर और चेयर्स को रॉ ब्रांड के लिए एक्सक्लूसिव पीपीवी रखा गया है। TLC पिछले कुछ सालों से दिसंबर के महीने में ही किया जाता है लेकिन किस कारण से इसको अक्टूबर में किया गया है इसका खुलासा नहीं हुआ है। फिर भी तारीखों को लेकर कई सवाल सामने आ रहे हैं। अक्टूबर को आने में अभी काफी वक्त बचा है और इस पीपीवी के लिए अभी तक किसी भी प्रकार की स्टोरीलाइन नहीं बनाई गई है। अब देखना होगा कि इस इवेंट के लिए WWE की क्रिएटिव टीम किन सुपरस्टार्स के बीच कैसी स्टोरीलाइन और बिल्ड अप को तैयार करते है, जिससे फैंस को दिसंबर का रोमांच अक्टूबर में देखने को मिले, उम्मीद यहीं होगी कि रॉ का ये एक्सक्लूसिव पीपीनी बेहद जबरदस्त होगा।