WWE ऑफिशियल्स और डेनियल ब्रायन के बीच डील इस साल सितंबर तक खत्म हो जाएगी। माइक जॉनसन की बातें अगर सहीं हुई तो ब्रायन सितंबर के बाद कंपनी में नजर नहीं आएंगे। PWInsider Elite Radio के हाल ही के एडिशन में जॉनसन ने ब्रायन के WWE कॉन्ट्रैक्ट के बार में बताया । उन्होंने बताया कि उनका कॉन्ट्रैक्ट 23 सितंबर 2018 को खत्म हो रहा है। इसके बाद स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन कंपनी के बड़े शो में नज़र नहीं आएंगे। WWE के रिंग एक्शन से ब्रायन ने जबसे रिटायरमेंट लिया है तभी से फैंस उन्हें एक बार फिर से रिंग में उतरता हुआ देखना चाहते हैं। रैसलमेनिया के लिए भी फैंस उम्मीद कर रहे है कि ब्रायन एक यादगार मैच दे।वहीं ब्रायन का कहना है कि WWE डॉक्टर्स उन्हें ग्रीन सिगनल मैच के लिए नहीं दे रहे है जबकि दूसरे डॉक्टर्स ने उन्हें अनुमति दे दी है। विंस मैकमैहन और WWE दोनों ही ब्रायन को रिंग में देखना चाहते हैं लेकिन उनकी सेहत को देखते हुए उन्हें कड़ा फैसला लेना पड़ रहा है। पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रॉड्स ने हाल ही में बताया कि ब्रायन को वो "All-in" शो के लिए शेड्यूल कर रहे है, जो 1 सितंबर को होने वाला है। कोडी को भरोसा है कि ब्रायन 10,000 फैंस के सामने अपनी दस्तक जरुर देंगे । अगर माइक जॉनसन की बातों पर ध्यान दिया जाए तो ब्रायन का कॉन्ट्रैक्ट सितंबर के आखिरी हफ्ते में खत्म होने वाला है, ऐसे में ब्रॉयन दूसरी सर्किट में जाते है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा। अब ब्रायन अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में नजर आएंगे और इस हफ्ते शेन मैहमैहन पर हुए सैमी जेन- केविन ओवंस द्वारा किए गए घाटक अटैक पर बड़ा फैसला लेंगे। बताया जा रहा है कि रैसलमेनिया में शेन मैकमैहन बनाम केविन ओवंस बनाम सैमी जेन का मैच होगा जिसमें डेनियल ब्रायम स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। देखना होगा कि क्या रैसलमेनिया में ब्रायन अब रेफरी बनते है या फिर शेन के पार्टनर।