WWE ने 2020 के हॉल ऑफ़ फेम का ऐलान कर दिया हैं। इस बार इसमें बतिस्ता ने जगह बना ली हैं। 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने रेसलमेनिया 2019 में ट्रिपल एच का सामना किया था, जिसमे उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा इस बार इसमें nWo ग्रुप को भी जगह मिली हैं। जिसमे हल्क होगन, केविन नैश, स्कॉट हॉल, और एक्स-पैक शामिल हैं। WWE हॉल ऑफ फेम इंडक्शन 2020 समारोह गुरुवार 2 अप्रैल को होगा। जिसकी टिकट 13 दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगी। View this post on Instagram BREAKING: @davebautista and The #nWo (@hulkhogan @realkevinnash @realscotthall & @realxpac) are the first inductees to join the #WWEHOF Class of 2020, as first reported by @people and @espn respectively! A post shared by WWE (@wwe) on Dec 9, 2019 at 7:10am PSTबतिस्ता WWE के सबसे बड़े स्टार्स में एक रहें हैं। उन्होंने अपने करियर में 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हैं।इसके अलावा वो WWE के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने दो बार रॉयल रंबल जीतने का कारनामा किया हैं। फ़िलहाल बतिस्ता इस समय WWE की रिंग से दूर हॉलीवुड में नजर आ रहें हैं। जिसमे वो काफी ज्यादा सफल साबित हो रहें हैं। वहीं अगर nWo की बात करें तो ये ग्रुप 90 दशक का सबसे फेमस ग्रुप था। इस ग्रुप से जुड़ने के बाद से ही हल्क होगन ने अपने करियर में पहली बार हील टर्न लिया था। जिसके बाद WCW और WWE के बीच रेटिंग वॉर शुरू हो गई थी।