पूर्व WWE सुपरस्टार बतिस्ता की फिल्म Avengers ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

जब भी हम किसी WWE सुपरस्टार की बात करते हैं जिन्होंने हॉलीवुड में प्रसिद्धी हासिल की है तो उसमें ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन और जॉन सीना का नाम सबसे ऊपर आता है। इनके अलावा अगर किसी रैसलिंग सुपरस्टार ने थोड़ा बहुत नाम कमाया है तो वो हैं बतिस्ता। बॉक्स ऑफिस मोजो के अनुसार एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स प्रोडक्शन द्वारा बनी इस फिल्म एवेंजर्स का यह तीसरा भाग है और इसने इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस फिल्म में बतिस्ता एक अहम किरदार में हैं। रॉक के अलावा किसी पूर्व WWE सुपरस्टार ने हॉलीवुड में नाम कमाया है तो वो बतिस्ता हैं। WWE और MMA छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी किस्मत को हॉलीवुड में अाजमाया और वो काफी सफल रहे। बतिस्ता ने गार्जियन्स ऑफ गैलेक्सी में भी किरदार निभाया था, जिस वजह से उन्हें इन्फिनिटी वार में जगह मिली। इसके अलावा वो स्पेक्टर द हेइस्त और ब्लेड रनर 2049 जैसी फिल्मों में भी दिखे हैं। आने वाले दिनों में बतिस्टा अब एवेंंजर्स के अगले भाग और एस्केप प्लान फिल्म्स में दिखाई देंगे। अब तक की सबसे बड़ी सुपरहीरो की फिल्मों में से एक एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार पिछले हफ्ते रिलीज हो गई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। आयरन मैन 2008 के आने के बाद इस फिल्म को बनाने में दस साल लग गए। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते ही शानदार कमाई की और पिछले मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स प्रोडक्शन के फिल्मों को पीछे छोड़ने के साथ-साथ डोमेस्टिक और इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की। इससे पहले डिजनी फिल्म्स के स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन के नाम रिकॉर्ड दर्ज था, जिसने पहले ही हफ्ते डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर $541.9 मिलियन की कमाई की थी। $250 मिलियन की कमाई करके एवेंजर्स ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। विश्व में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म फेट ऑफ द फिउरियस ने $541.9 मिलियन के नाम दर्ज थी, जिसे एवेंजर्स ने $630 मिलियन कमाकर पीछे छोड़ दिया। बता दें कि यह फिल्म अभी चीन में रिलीज नहीं हुई है और वहां 11 मार्च को रिलीज होगी। आने वाले दिनों में ये फिल्म और भी कई रिकार्ड्स तोड़ने वाली है और सम्भवतः बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरेगी। बतिस्ता ने घोषित कर दिया है कि वो 2019 में रैसलिंग से संन्यास ले लेंगे और उससे पहले वो WWE में वापसी करना चाहते हैं । लेखक – अनिर्बन बैनर्जी अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर