WWE: WWE में समय-समय पर सुपरस्टार्स के नामों में बदलाव किया जाता रहता है। उदाहरण के लिए, हाल ही में डूड्रॉप (Doudrop) ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 में अपने पुराने नाम पाइपर निवेन (Piper Niven) के साथ वापसी की थी। देखा जाए तो यह बदलाव काफी जरूरी था। हालांकि, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिनके नामों में बदलाव किया जाना फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया।Dave Meltzer@davemeltzerWONThey wanted to own her WWE name and she had used the name Io Shirai her entire career so they couldn't own it. twitter.com/wktl123/status…Victory@wktl123@davemeltzerWON Why wwe changed Io shirai the name into Iyo sky?606@davemeltzerWON Why wwe changed Io shirai the name into Iyo sky?They wanted to own her WWE name and she had used the name Io Shirai her entire career so they couldn't own it. twitter.com/wktl123/status…एक फैन ने हाल ही में Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र से सवाल किया कि SummerSlam 2022 में इयो शिराई का नाम बदलकर इयो स्काई क्यों किया गया था। डेव मैल्टज़र ने इसका जवाब देते हुए कहा कि WWE इयो स्काई के पुराने नाम को कॉपीराइट नहीं कर सकती थी इसलिए उन्होंने नाम में बदलाव करने का फैसला किया था।डेव मैल्टज़र ने कहा-"वो उनके (इयो स्काई) नाम पर अपना अधिकार चाहते थे और उन्होंने अपने 'शिराई' नाम का पूरे करियर के दौरान इस्तेमाल किया था इसलिए कंपनी इस नाम को कॉपीराइट नहीं कर सकती थी।"क्या बेली ने WWE में बैकी लिंच के साथ अपनी दुश्मनी को निज़ी मोड़ दे दिया है? View this post on Instagram Instagram Postबेली और बैकी लिंच के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। बता दें, बेली ने पिछले हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस का जिक्र करके बैकी लिंच पर निशाना साधा था। इस वजह से यह फिउड पर्सनल ले चुका है। इस हफ्ते Raw में बैकी लिंच और बेली के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला था। बेली ने इस मैच में अपने साथियों की मदद लेकर जीत हासिल करना चाहा लेकिन लीटा ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया था।बता दें, लीटा ने इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में हुए इस मैच के दौरान चौंकाने वाली वापसी करने के बाद इयो स्काई, डकोटा काई और बेली पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसका फायदा उठाकर बैकी लिंच ने बेली को अपना फिनिशिंग मूव देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।