"WWE Night of Champions के बाद Roman Reigns पूर्व दोस्त के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं" - दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) अगले इवेंट WWE नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के साथ मिलकर केविन ओवेंस (Kevin Owens) & सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे। बता दें, रोमन रेंस इस इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन भी पूरे कर लेंगे। अब Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ा दावा किया है।

डेव मैल्टज़र की माने तो Night of Champions के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपने पूर्व दोस्त सैमी ज़ेन के साथ एक बार फिर सिंगल्स फिउड में दिखाई दे सकते हैं। फैंस को रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन का फिउड काफी पसंद आया था। बता दें, सैमी ज़ेन को Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मौका मिला था। इस मैच में सैमी ज़ेन ने ट्राइबल चीफ को जबरदस्त टक्कर दी थी लेकिन अंत में सैमी यह मैच हार गए थे।

Roman Reigns vs. Sami Zayn is now as confirmed as it can be for the Feb 18 Elimination Chamber show main event in Montreal.- Dave Meltzer(Wrestling Observer) https://t.co/AccPVv2aVZ

डेव मैल्टज़र ने हाल ही में Night of Champions में होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर सैमी ज़ेन इस मैच में रोमन रेंस को पिन करते हैं तो उन्हें ट्राइबल चीफ के खिलाफ दोबारा टाइटल मैच मिल सकता है। डेव मैल्टज़र ने कहा-

"अगर ओवेंस & सैमी जीतते हैं, और इस मैच में रोमन रेंस पिन होते हैं, सैमी ज़ेन को रोमन के खिलाफ एक और टाइटल मैच मिल सकता है। हालांकि, सैमी ज़ेन vs रोमन रेंस फिउड फरवरी में देखने को मिला था, इसके बिजनेस नंबर्स काफी शानदार थे और इस मैच का बेकार तरीके से अंत हुआ था।"

WWE में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच दूसरा मैच फैंस को पसंद आएगा

Roman Reigns just keeps it💯with Sami Zayn #SmackDown https://t.co/Fgv5WbegC0

WWE में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच एक बार फिर फिउड कराना शानदार साबित हो सकता है। Elimination Chamber में हुए मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शानदार इन-रिंग केमिस्ट्री देखने को मिली थी और फैंस से इस मैच के दौरान बेहतरीन रिएक्शन देखने को मिला था। अगर मौका मिले तो सैमी ज़ेन और रोमन रेंस मिलकर एक बार फिर बेहतरीन मैच दे सकते हैं। यही कारण है कि फैंस WWE में रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच दोबारा देखना चाहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment