रैसलिंग दिग्गज ने पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर की काबिलियत पर किया शक

Ankit

रैसलिंग दिग्गज डेव मेल्टजर को लगाता है कि टॉप इंडिपेंडेंट रैसलर में ज्यादा काबिलियत है जिससे की वो WWE में फिन बैलर से आगे निकल सकते हैं। साथ ही बताया कि WWE को ऐसे सुपरस्टार को जल्द साइन करना चाहिए। डेव मेल्टजर के मुताबिक रिकोशे काफी अच्छे और बड़े सुपरस्टार कंपनी में बन सकते हैं। टेवर मान या फिर रिकोशे और प्रिंस पूमा के नाम से जाने वाला ये सुपरस्टार फिलहाल अभी फ्री एजेंट है। इस हाई फ्लाई सुपरस्टार ने अपना काफी नाम कमाया है साथ ही कई फैंस का दिल जीता है और WWE में लोगों को एंटरटेन कर सकते हैं।

youtube-cover

डेव मेल्टडर ने ट्विटर पर एक सावल का जवाब देते हुए रिकोशे और WWE के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी।

वहीं बताया गया है कि रिकोशे को WWE 205 लाइव के लिए साइन करने वाला थी लेकिन अचानक से प्लान में बदलाव हुआ। मेल्टजर के मुताबिक इस सुपरस्टार को 205 लाइव में मौका मिलना चाहिए था।

साफ है कि मेल्टजर को लगता है कि रिकोशे में उतनी काबिलियत है कि वो फिन बैलर की स्टार पावर को कम कर सकते हैं। उनके मुताबिक जैसे पहले फिन बैलर को मेगा-स्टार पावर दी गई थी अब उनमें वो बात नहीं है। खैर, अब देखना होगा क्या फिन बैलर से बड़ा सुपस्टार WWE साइन करता है या फिर मेल्टजर की बात सच होती है।