रैसलिंग दिग्गज डेव मेल्टजर को लगाता है कि टॉप इंडिपेंडेंट रैसलर में ज्यादा काबिलियत है जिससे की वो WWE में फिन बैलर से आगे निकल सकते हैं। साथ ही बताया कि WWE को ऐसे सुपरस्टार को जल्द साइन करना चाहिए। डेव मेल्टजर के मुताबिक रिकोशे काफी अच्छे और बड़े सुपरस्टार कंपनी में बन सकते हैं। टेवर मान या फिर रिकोशे और प्रिंस पूमा के नाम से जाने वाला ये सुपरस्टार फिलहाल अभी फ्री एजेंट है। इस हाई फ्लाई सुपरस्टार ने अपना काफी नाम कमाया है साथ ही कई फैंस का दिल जीता है और WWE में लोगों को एंटरटेन कर सकते हैं।
डेव मेल्टडर ने ट्विटर पर एक सावल का जवाब देते हुए रिकोशे और WWE के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी।
The answer is yes. Anyone who would disagree on that would become the single most incompetent decision maker in history. https://t.co/fwkPHHdVNC
— Dave Meltzer (@davemeltzerWON) October 6, 2017
वहीं बताया गया है कि रिकोशे को WWE 205 लाइव के लिए साइन करने वाला थी लेकिन अचानक से प्लान में बदलाव हुआ। मेल्टजर के मुताबिक इस सुपरस्टार को 205 लाइव में मौका मिलना चाहिए था।
Yeah, more comparable to Finn Balor than to Kalisto as far as star potential goes. Potentially much greater than Balor eventually. — The Soloist (@JoshMartin85) October 6, 2017
Much more than Balor https://t.co/0aPlZ1BVy0 — Dave Meltzer (@davemeltzerWON) October 6, 2017
साफ है कि मेल्टजर को लगता है कि रिकोशे में उतनी काबिलियत है कि वो फिन बैलर की स्टार पावर को कम कर सकते हैं। उनके मुताबिक जैसे पहले फिन बैलर को मेगा-स्टार पावर दी गई थी अब उनमें वो बात नहीं है। खैर, अब देखना होगा क्या फिन बैलर से बड़ा सुपस्टार WWE साइन करता है या फिर मेल्टजर की बात सच होती है।