प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े पत्रकार डेव मैल्टजर के बारे में पूरी जानकारी

WWE की खबरों को पढ़ने वाले फैंस ने अक्सर डेव मैल्टजर का नाम जरूर सुना होगा और सबके दिमाग में यह बात भी आती होगी कि आखिर यह शख्स है कौन और क्यों इनकी बातों को इतनी तवज्जो दी जाती है। फैंस जब भी WWE की खबरों को पढ़ते हैं, तो अक्सर जो भी अफवाहें या फिर कोई खबर का खुलासा होता है तो बहुत बार उस खबर के सूत्रधार डेव मैल्टजर ही होते हैं। डेव मैल्टजर का जन्म 24 अक्टूबर 1959 में हुआ और रैसलिंग फैंस को बता दें कि डेव मैल्टजर कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि वो रैसलिंग के जाने माने पत्रकार हैं, जोकि पिछले कई सालों से रैसलिंग के अलग अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। वो रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के पब्लिशर और एडिटर हैं, जिसकी शुरूआत उन्होंने साल 1983 में की थी। इसके अलावा डेव मैल्टजर ने Oakland Tribune, the Los Angeles Times, Yahoo! Sports, and The National Sports Daily के लिए भी लिखा हुआ है। यहां तक कि Sports Illustrated के फ्रैंक डेफोर्ड ने मैल्टजर को सबसे सफल स्पोर्ट्स पत्रकार भी कह रखा है। आजकल रैसलिंग मैचों को रेटिंग देने का रिवाज काफी चलन में है और उसकी शुरूआत भी डेव मैल्टजर ने ही की थी। मैल्टजर सभी मुख्य मैचों को 0 से लेकर 5 तक रेटिंग देते हैं और अगर कोई बहुत खराब मैच हो तो वो नेगेटिव रेटिंग भी देते हैं। वैसे ऐसे बहुत कम मौके होते हैं, जब मैल्टजर किसी मैच को 5 स्टार रेटिंग दिए हों। हालांकि मैल्टजर ने कुछ मैचों को 6 रेटिंग भी दी है, जिसमें इस साल रैसल किंग्डम 11 में काजूचिका ओकाडा और कैनी ओमेगा के बीच हुआ मैच शामिल है। मैल्टजर जोकि रैसलिंग के मुद्दों पर अपनी राय रखने में कभी पीछे नहीं हटते और दुनिया भर के फैंस उनके ट्विटर अकाउंट पर जाकर उनसे सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब मैल्टजर खुद देते हैं। हालांकि फिर भी मैल्टजर की इस बात को लेकर आलोचना होती है कि वो दूसरे रैसलिंग प्रमोशन की तुलना में WWE में हुए मैचों को कम रेटिंग देते हैं। हाल ही में सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में सभी मैचों को रेटिंग करते हुए मैल्टजर ने सबसे ज्यादा 4.25 रेटिंग ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स के बीच मैच को दिए।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now