कुछ दिनों पहले घरेलू हिंसा के आरोप में पुलिस ने WWE के पूर्व रैसलर और कॉमनट्री टीम के काफी समय से हिस्सा रहे जैरी लॉलर को गिरफ्तार कर लिया था, जैरी को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ ही छोड़ भी दिया गया। लेकिन इसके बाद WWE ने जैरी को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया, और सबसे बड़ा सवाल खड़ा हुआ की अब कौन जैरी की जगह लेगा? क्या कोई बाहर से आएगा या अंदर से ही कोई ये काम करने वाला है। खैर इस बात पता आज की स्मैकडाउन टेपिंग में चल गया। डेविड ऑटुंगा ने कुछ दिनों पहले WWE टीम फिर से जॉइन की थी, और इस बार भी जैरी की जगह डेविड ने ही ली। अरेना में मौजूद लोगों के अनुसार डेविड यहाँ काफी अच्छे दिखे, और उन्होने बेहतरीन स्किल्स का प्रदर्शन भी किया। ये भी साफ नहीं हुआ है की कब तक जैरी WWE से निष्काषित रहने वाले हैं। डेविड के साथ-साथ यहाँ बायरन सैक्सटन और मॉरो रैनोरो थे। लोगों को स्मैकडौम में कुछ अच्छे मैच भी देखने को मिले, जिनके पूरे रिजल्ट्स हम आपको कल बताएँगे।