Wrestlemania 33 से कुछ दिन पहले मरते-मरते बचे थे डीन एम्ब्रोज़

डीन एम्ब्रोज़ ने The Sun को दिए इंटरव्यू में एक बड़ी ही चौंकाने वाली घटना के बारे में बताया। डीन ने बताया कि अगर किस्मत उनके साथ नहीं होती, तो ना सिर्फ वो रैसलमेनिया 33 का हिस्सा नहीं होते बल्कि दुनिया को भी अलविदा कह चुके होते। एम्ब्रोज़ ने बताया कि उनकी बाइक क्रैश हो गई थी, जिस कारण वो हवा में करीब 8 फीट उछलकर नीचे गिर गए थे। डीन एम्ब्रोज़ रिंग के अंदर जिस तरह का किरदार निभाते हैं, उसे तरह के डेयरडेविल वो रियल लाइफ में भी हैं। 31 साल के लुनाटिक फ्रिंज डीन एम्ब्रोज़ को माउंटेन बाकिंग का बहुत शौक है। रैसलमेनिया 33 से कुछ दिनों पहले ही डीन एम्ब्रोज़ एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे थे। रैसलमेनिया 33 में उनका सामना बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ था। डीन एम्ब्रोज़ ने घटना के बारे में बताया, "मुझे माउंटेन बाकिंग का बहुत शौक है। मैंने रैसलमेनिया 33 से करीब 1 पहले अपनी माउंटेन बाइक को ठोक दिया था और हवा में 8 फीट तक उछल गया था, तब मुझे लगा था कि मैं जिंदा नहीं बचूंगा। मेरा अब सोचना है कि मुझे रैसलमेनिया वीक के दौरान बाइक राइिडंग नहीं करनी चाहिए थी"। इस घटना को पीछे छोड़ते हुए डीन एम्ब्रोज़ ने रैसलमेनिया 33 में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ा और जीत दर्ज कर खिताब को बरकरार रखा। डीन एम्ब्रोज़ को रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप में स्मैकडाउन से रॉ में डाल दिया गया। अब डीन एम्ब्रोज़ 4 जून को होने वाले रॉ के एक्सक्लूजिव पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का बचाव करते हुए नजर आए। डीन एम्ब्रोज़ का जैसा निकनेम(लुनाटिक फ्रिंज) है, वैसे ही काम भी करते हैं। इस घटना की सबसे अच्छी बात ये हुई कि डीन एम्ब्रोज़ को ज्यादा चोट नहीं लगी, वरना आखिरी समय में रैसलमेनिया 33 के मैच को लेकर प्लान बदलना पड़ा और फैंस के लिए शायद ये बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं होती।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications