इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एंब्रोज का सामना खिताब के लिए द मिज के खिलाफ इस हफ्ते रॉ में हुआ। हालांकि डीन को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन मिज मैच को जीतकर भी टाइटल नहीं जीत पाए। दरअसल, डीन एंब्रोज ने मिज को मैच में "लो ब्लो" दिया जिसके कारण मैच को डिसक्वॉलिफिकेशन से मिज ने जीत लिया। हालांकि अपनी इस हरकत के बाद डीन से सफाई पेश की है।
" ठीक है मैं सॉरी बोल देता हूं लेकिन ठीक से देखो सब लोग पहले मिज मेरे साथ ये करने जा रहा था लेकिन मैंने देख लिया और वहीं उसके साथ किया जो वो मेरे साथ करना चाहता था। अगर कोई रंगे हाथों पकड़ा जाए तो तुम क्या करोगे उसे जाने दोगे या फिर सजा दोगे मैंने भी वहीं किया जो सही था। इसी तरह से दुनिया चलती है। एक्सट्रीम रूल्स में देखेंगे जब उसके खिलाफ चैंपियनशिप के लिए मैच होगा तब " दरअसल, कुछ हफ्ते पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर कंटेंडर मैच हुआ था जिसको , ब्रे वायट और समोआ जो की दखल से मिज मे जीत लिया था। इस हफ्ते की रॉ में चैंपियनशिप का मैच हुआ। डीन जीत के करीब थे कि मरीस ने मैच में दखल देने की कोशिश तभी मौके का फायदा उठाकर मिज डीन को "लो ब्लो" मारने जा रहे थे। डीन ने मिज की इस चाल को पकड़ लिया और पलटवार करते हुए उन्हें ही लो ब्लो दे दिया। जिसके बाद रेफरी ने मैच को डिसक्वॉलिफाइ कर दिया और मिज का सातवीं बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के खिताब को जीतने का सापना तोड़ दिया। खैर, मैच के बाद मिज कर्ट एंगल के पास पहुंचे और कहा कि उनके साथ काफी गलत हुआ है जिसके लिए उन्हें रीमैच चाहिए। मिज के मुताबिक इस बार मैच में जीतने के नियम बदले जाएं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्ट एंगल ने डीन एंब्रोज और मिज का मैच चैंपियनशिप के लिए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रख दिया। इस वीडियो में देख सकते हैं कैसे डीन ने मिज को "लो ब्लो" दिया।