WWE ड्राफ्ट के बाद वर्ल्ड चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ को सबसे कम स्मैकडाउन रेटिंग्स मिली

कुछ महीने पहले डीन एम्ब्रोज़ को छोड़कर शील्ड के दोनों सदस्य वर्ल्ड चैंपियन बनने का लुत्फ उठा चुके थे। हालांकि डीन एम्ब्रोज शील्ड के सदस्यों में टाइटल जीतने वाले पहले रैसलर थे। डीन ने मई 2013 में कोफी किंग्सटन को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उसके बाद से ही डीन एम्ब्रोज मिडकार्ड में ही फंसे रह गए। लेकिन रैसलमेनिया 32 से पहले उन्हें मेन इवेंट्स लड़े। रैसलमेनिया 32 में उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ नो होल्ड बार्ड मैच में हुआ। डीन एम्ब्रोज ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता और उसी रात को कैश इन करके WWE वर्ल्ड चैंपियन बन गए। एम्ब्रोज की इन रिंग क्वालिटी काफी अच्छी है औऱ वो चैंपियन बनना डिजर्व करते थे। रैसलिंग के नॉर्मल फैंस के अलावा हार्डकोर फैंस भी उन्हें पसंद करते हैं। शील्ड का ट्रिपल थ्रैट मैच काफी अच्छा हुआ था। हालांकि समरस्लैम में डॉल्फ जिगलर के साथ उनकी फाइट ज्यादा खास नहीं थी, लेकिन उसे बुरा भी नहीं कहा जा सकता। ज्यादातर फैंस को डीन एम्ब्रोज और उनकी काबिलियत में विश्वास नहीं है। हालांकि बैकलैश में एजे स्टाइल्स के साथ उनकी फाइट एक नया एंगल लेकर आ सकती है। डीन एम्ब्रोज ने नए फैंस को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कुछ खास नहीं किया है। शोबज़ डेली की रिपोर्ट की मानें तो बैकलैश से पहले हुए स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज को लेकर खत्म हुआ। इसे ड्राफ्ट के बाद से सबसे कम रेटिंग्स मिली हैं। ये डीन एम्ब्रोज के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि वो स्मैकडाउन लाइव ब्रैंड के चेहरे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि डीन एम्ब्रोज के किरदार में और निखार लाने की जरुरत है रिंग और माइक स्किल्स के अच्छे नहीं से ही सब कुछ नहीं होगा। एक मजबूत किरदार रैसलर को नई ऊंचाई तक लेकर जा सकता है। हल्क होगन, आंद्रे द जाइंट, अल्टीमेट वॉरियर जैसे स्टार्स इस बात के सबूत हैं। डीन एम्ब्रोज का हील बनना, उनकी लुक, फिर म्यूजिक, किसी न किसी चीज में बदलाव कर उनको ज्यादा स्ट्रॉन्ग दिखाना पडेगा।