SummerSlam में टैग टीम चैंपियन बनते ही डीन एम्ब्रोज ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले शील्ड के पहले सदस्य बन जाएंगे

इस रविवार होने वाले समरस्लैम पीपीवी में रॉ टैग टीम चैंपियन सिजेरो और शेमस की जोड़ी को चैलेंज करेंगे शील्ड के दो पूर्व मेंबर डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस। इस मैच में अगर जीत डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस की होती है, तो एम्ब्रोज एक ऐसा कारनामा कर लेंगे, जोकि अबतक ना रॉलिंस कर पाए हैं और बिग डॉग रोमन रेंस भी इस कीर्तिमान से बहुत दूर है। दरअसल टैग टीम चैंपियन बनते ही डीन एम्ब्रोज ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले WWE के 8वें सुपरस्टार बन जाएंगे और वो इस लिस्ट में ऐज, एडी गुरेरो, बिग शो, डेनियल ब्रायन, क्रिस जैरिको, द मिज़ और कर्ट एंगल जैसे बड़े नामों के साथ जुड़ जाएंगे। ग्रैंड स्लैम चैंपियन का मतलब होता है कि जो भी सुपरस्टार अपने टाइम के सभी चैंपियनशिप को एक न एक बार जरुर अपने नाम करें और इस समय एम्ब्रोज इससे सिर्फ एक कदम दूर नजर आ रहे हैं। डीन एम्ब्रोज सबसे पहले 2013 में हुए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में वो कोफ़ी किंग्सटन को हराकर यूएस चैंपियन बने थे। इसके बाद साल 2015 के आखिरी पीपीवी टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स पीपीवी में वो केविन ओवंस को हराकर पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। हालांकि एम्ब्रोज के करियर का सबसे बड़ा पल पिछले साल जब मनी इन द बैंक मैच जीतकर उन्होंने पहली बार ब्रीफकेस पर कब्ज़ा किया और उसी रात उसे सैथ रॉलिंस पर कैश इन कर वो पहली बार WWE चैंपियन बने। एम्ब्रोज लेकिन अपने टाइटल को बैकलैश पीपीवी में एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद एम्ब्रोज दोबारा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने, लेकिन इस बीच उन्हें कभी भी टैग टीम चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला। अबजब वो समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के साथ इस मैच में लड़ेंगे, तो वो निश्चित ही वो इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे। आपको बता दें कि एम्ब्रोज के साथीदार रेंस और रॉलिंस अभी तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नहीं बने हैं, इसी वजह से उनकी गिनती ग्रैंड स्लैम चैंपियन में नहीं की जाती। इसके अलावा रेंस और रॉलिंस दोनों ही WWE चैंपियन, टैग टीम चैंपियन और यूएस चैंपियन रहे हैं।