रॉयल रम्बल मैच में सुपरस्टार्स की एंट्री के और नाम सामने आना शुरु हो गए हैं। अगर देखा जाए तो अब तक जिन नामों का एलान हुआ है, उसमें से ज्यादातर स्टार्स पूर्व WWE चैंपियन रह चुके हैं। आज हुए स्मैकडाउन लाइव के दौरान पूर्व WWE चैंपियंस रह चुके डीन एम्ब्रोज़, डॉल्फ जिगलर और द मिज़ ने रॉयल रम्बल मैच को लेकर अपने नाम का एलान किया। डीन एम्ब्रोज़ पिछले कुछ हफ्तों से द मिज़ के साथ फाइट में लगे हुए हैं। इस कहानी की शुरुआत तब हुई थी, जब मिज़ ने डीन एम्ब्रोज़ की गर्लफ्रैंड रैने यंग को लेकर सैगमेंट के दौरान कुछ गलत कहा था। उसके बाद रैने यंग ने मिज को थप्पड़ मारा और वो वहां से चली गई। रैने यंग के थप्पड़ का बदला द मिज़ ने डीन एम्ब्रोज़ से लेने के बारे में सोचने लगे। उसके बाद से ही दोनों स्टार्स के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। ये दूसरा मौका था, जब डीन एम्ब्रोज़ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनें हैं। आज हुए स्मैकडाउन लाइव के दौरान डीन अपना शो एम्ब्रोज़ असाइलम लेकर आए, जिसके गेस्ट मिज़ और मरीस थे। इस दौरान दोनों ही स्टार्स ने इस बात का एलान किया कि वो रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा होंगे। स्मैकडाउन लाइव के बाद होने वाले टॉकिंग स्मैक शो के दौरान डॉल्फ जिगलर ने भी एलान किया कि वो भी रॉयल रम्बल मैच में शामिल होगा। शो के दौरान जिगलर ने अपने हील बनने के बारे में बात की और कहा कि इससे उनके करियर एक तरह से दोबारा शुरु हुआ है। शो के अंत में उन्होंने एलान किया और शेन मैकमैहन ने उनकी रॉयल रम्बल में जाने की बात को स्वीकार किया। BREAKING NEWS: @HEELZiggler announces he's entering the #RoyalRumble Match Jan. 29 on @WWENetwork. #TalkingSmack pic.twitter.com/kDmtsXJRiQ — WWE (@WWE) January 11, 2017 अब तक रॉयल रम्बल को लेकर 13 स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। इन तीनों के अलावा गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर, जैरिको, सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स के नाम भी शामिल हैं। आने वाले हफ्तों में रॉयल रम्बल मैच को लेकर बड़े नामों का और एलान देखने को मिल सकता है। रॉयल रम्बल 29 जनवरी को टैक्स के सैन एंटोनियो में होगा।